in

Mahendragarh-Narnaul News: सात बार पोर्टल खुलने पर भी सेमी कंडक्टर से से दूरी, एक सीट नहीं भरी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सात बार पोर्टल खुलने पर भी सेमी कंडक्टर से से दूरी, एक सीट नहीं भरी  haryanacircle.com

[ad_1]

महेंद्रगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सात बार दाखिले के लिए पोर्टल खुलने के बाद भी संस्थान में अधिकांश सीटें रिक्त हैं। 17 अक्तूबर तक दाखिले का अंतिम दिन है।

महेंद्रगढ़ आईटीआई में पहली बार 2025-26 में सेमी कंडक्टर ट्रेड शुरू हुआ। विभाग की ओर से इस ट्रेड में 24 सीटें निर्धारित की गईं। सात बार पोर्टल ओपन करने के बाद भी इसमें से एक भी सीटें नहीं भर पाई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 में सेमी कंडक्टर ट्रेड की शुरुआत की गई थी।

भारतीय युवाओं की पहचान आज दुनिया में कंप्यूटर या साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में होती है। भविष्य में भारतीय युवा सेमी कंडक्टर इंजीनियर के रूप में दुनियाभर में पहचान बनाएंगे। भारत में सेमी कंडक्टर से जुड़े डिजाइनिंग, फैब निर्माण और पैकेजिंग तीनों क्षेत्रों का एक साथ विकास हो रहा है।

चिप निर्माण के इको सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए सरकार इंडिया सेमी कंडक्टर मिशन के दूसरे चरण के लिए काम कर रही है। इसके तहत चिप से जुड़े इको सिस्टम पर कवर किया जाएगा और इंसेंटिव भी दिए जाएंगे। ऑटो सेक्टर से लेकर बिजली, इलेक्ट्राेनिक्स, उपभोक्ता वस्तु व रक्षा सभी जगह पर इस्तेमाल होने वाले चिप का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से महेंद्रगढ आईटीआई में 24 सीटें हैं। इस ट्रेड में विज्ञान संकाय के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। 17 अक्तूबर दाखिला प्रक्रिया का अंतिम दिन रहेगा। इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में आकर दाखिला ले सकता है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सात बार पोर्टल खुलने पर भी सेमी कंडक्टर से से दूरी, एक सीट नहीं भरी

ASI संदीप लाठर केसः पत्नी को नौकरी, ADGP पूरन कुमार की पत्नी पर FIR और CM नायब सैनी के 2 ‘दूत’ Haryana News & Updates

ASI संदीप लाठर केसः पत्नी को नौकरी, ADGP पूरन कुमार की पत्नी पर FIR और CM नायब सैनी के 2 ‘दूत’ Haryana News & Updates

Mahendragarh-Narnaul News: विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया haryanacircle.com