in

विधानसभा चुनाव: हाथ का प्रत्याशी सबसे जवान और धनवान Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव: हाथ का प्रत्याशी सबसे जवान और धनवान  Latest Haryana News

[ad_1]

31 साल के कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर के पास 124 करोड़ की संपत्ति

Trending Videos

सबसे बुजुर्ग सोहना से बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल तंवर

मनोज धर द्विवेदी

गुरुग्राम। जिले की चारों विधानसभा में नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस, भाजपा, जजपा और इनेलो समेत अन्य प्रत्याशी बारिश में भी प्रचार करने में जुट गए हैं। वहीं, जिले की चारों विधानसभा में सबसे अमीर और जवान प्रत्याशी गुड़गांव विस से माेहित ग्रोवर हैं। 31 साल के मोहित के पास 124 करोड़ की संपत्ति है। दूसरी ओर सबसे उम्र दराज सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर हैं।

जिले की गुड़गांव, बादशाहपुर, पटौदी और सोहना-तावडू विधानसभा में अब चुनावी बिसात बिछ गई हैं। नामांकन के साथ ही प्रत्याशी रैली और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस चुनाव में सोहना को छोड़कर तीन सीटों पर कांग्रेस ने युवा चेहरों को उतारा है। वहीं, बीजेपी के चारों सीटों में अनुभवी और उम्र दराज नेताओं पर दांव लगाया है।

31 वर्षीय मोहित ग्रोवर के सामने 44 साल के मुकेश

ब्रसेल्स बेल्जियम से पीजीडीएम की पढ़ाई करने वाले 31 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर के पास करीब 124 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। जिले में सभी दलों के उम्मीदवारों में सबसे अधिक दौलतवाले उम्म्मीदवार हैं। गुड़गांव सीट से मोहित ग्रोवर साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि इस दौरान चुनाव अपने पिता मदान ग्रोवर की छत्रछाया में लड़ा था। मोहित के पिता मदन लाल ग्रोवर कांग्रेसी नेता थे। वहीं, उनके सामने बीजेपी से दो बार चुनाव लड़ चुके मुकेश शर्मा हैं। 44 साल के 12वीं पास मुकेश शर्मा के पास करीब 80 लाख की प्रॉपर्टी है। मुकेश लगातार लोगों के बीच रहे, जबकि चुनाव लड़ने के बाद मोहित लंबे समय तक जनता से दूर रहे। वहीं, आप से 34 साल के अधिवक्ता निशांत आनंद ने जिनेवा के स्विस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट से प्रबंधन में पीएचडी की हुई है।

====

बादशाहपुर से पूर्व मंत्री के सामने कांग्रेस का युवा चेहरा

बादशाहपुर में 33 साल के कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के पास करीब 24 करोड़ की चल-अचल प्रॉपर्टी है। बादशाहपुर से उनके सामने बीजेपी के कद्दावर नेता 63 साल के राव नरबीर के पास करीब 50 करोड़ की दौलत है। साल 2014 में नरबीर ने बादशाहपुर विस चुनाव जीता था और मनोहर सरकार में मंत्री बने थे। नरबीर साल 1987 में जटूसाना और 1996 में सोहना से विधानसभा चुनाव जीता था। 26 साल में राज्य गृह मंत्री बनने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम है। वहीं वर्धन यादव का यह पहला चुनाव है और उनके ऊपर दो केस दिल्ली में दर्ज हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला रोचक है। जबकि 54 साल के आप नेता बीर सिंह भी चुनावी दंगल है। 12वीं पास गांव के सरपंच रह चुके बीर सिंह पहले भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। इनके पास करीब पांच करोड़ की दौलत है। पूर्व विधायक राकेश दौलताबाद की 44 साल की पत्नी कुमुदनी दौलताबाद निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। दो विषयों में एमए पास कुमुदनी के पास करोड़ाें की प्रॉपर्टी है।

पटौदी में दो महिलाओं के बीच जंग

कांग्रेस ने पटौदी विस से पूर्व विधायक की 48 वर्षीय बेटी पर्ल चौधरी को चुनावी दंगल में उतारा है। पर्ल ने एमएससी और लॉ कैम्पस लॉ सेंटर दिल्ली से लॉ किया हुआ है। वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। पर्ल भी करीब नौ करोड़ की मालिकिन हैं। यहां पर बीजेपी की 57 साल की बिमला चौधरी से उनका सीधा मुकाबला है। बिमला इस सीट पर 2014 में चुनाव जीता था। 10वीं पास बिमला के पास भी करोड़ों की संपत्ति हैं और वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की करीबी मानी जाती हैं। आप से 44 साल के अधिवत्ता प्रदीप कुमार के पास भी करीब 1.50 करोड़ रुपये की चल-अचल प्रॉपर्टी है। जजपा के 57 साल के अमरनाथ मैदान में है। वहीं, इनेलो से 49 साल के पवन कुमार है।

तेजपाल तंवर एक बार फिर मैदान में

सोहना से 74 वर्षीय बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल तंवर एक बार फिर मैदान में है। साल 2014 में सोहना से विधायक बने थे लेकिन 2019 में टिकट कट गया था। 10वीं पास तेजपाल के पास नौ करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी है। काग्रेस ने यहां से 67 साल के रोहताश को उतारा है। करीब 36 करोड़ के मालिक रोहताश पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। रोहताश रिठौज सरकारी स्कूल से नौवीं पास है। आप से 44 साल के दसवीं पास और आईटीआई पास धर्मेंद्र खटाना मैदान में है। इसके अलावा निर्दलीय और इनेलो और जजपा के प्रत्याशी हैं।

[ad_2]
विधानसभा चुनाव: हाथ का प्रत्याशी सबसे जवान और धनवान

Gurugram News: बारिश, जलभराव और फिर वही जाम  Latest Haryana News

Gurugram News: बारिश, जलभराव और फिर वही जाम Latest Haryana News

Gurugram News: उपभोक्ता आयोग ने बैंक को सेवा में कमी के लिए दोषी ठहराया  Latest Haryana News

Gurugram News: उपभोक्ता आयोग ने बैंक को सेवा में कमी के लिए दोषी ठहराया Latest Haryana News