in

‘जो भी जाए, उसे जाने दो…’, निकितन धीर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, पंकज धीर के निधन से पहले किया था शेयर Latest Entertainment News

‘जो भी जाए, उसे जाने दो…’, निकितन धीर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, पंकज धीर के निधन से पहले किया था शेयर Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

पंकज धीर के निधन से कुछ घंटे पहले ही उनके बेटे निकितिन धीर ने एक क्रिप्टिकि पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने आने-जाने और समर्पण की बात कही थी. पंकज के निधन के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

ख़बरें फटाफट

निकितिन धीर का पोस्ट वायरल हो रहा है.

मुंबई. पंकज धीर की निधन से कुछ घंटे पहले, उनके बेटे निकितिन धीर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने जीवन से जुड़ी कोटेशन थी. उन्होंने जाने को वालों को शिवार्पणम करने की बात कही. उनका यह पोस्ट देखकर फैंस हैरान और भावुक हो गए हैं. उनके इस पोस्ट में दुनिया छोड़ने का सार है. निकितिन अपनी पोस्ट में लिखा था, “जो भी आए, उसे आने दो. जो भी रहे, उसे रहने दो…”

निकितिन धीर ने आगे लिखा, “…जो भी जाए, उसे जाने दो. एक शिव भक्त के रूप में कहो ‘शिवार्पणम’ और आगे बढ़ो! वह देखभाल करेगा!” निकितिन कैप्शन के आखिरी में लिखा कि ऐसा करना बहुत ही कठिन है. इस पोस्ट को पढ़कर लगेगा कि निकितिन को अपने पिता के जाने का पहले ही एहसास हो गया था.

Screenshot
निकितन धीर का क्रिप्टिक पोस्ट.

बता दें, पंकज धीर का निधन कैंसर से हुआ. वह 68 साल के थे. कैंसर से जंग के बीच उन्होंने हाल में एक सर्जरी करवाई थी. वह ठीक भी हो रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. पंकज के निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बुधवार शाम को मुंबई के सांताक्रूज स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर पंकज का अतिंम संस्कार किया गया.

सलमान खान समेत कई सितारों ने दी अंतिम विदाई

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में सलमान खान पहुंचे. उनके साथ भारी सिक्योरिटी देखने को मिली, जो उन्हें चारों ओर से घेरे हुए थी. सलमान ने निकितिन को गले मिलकर दिलासा दिया और उन्होंने इमोशनल सपोर्ट किया. सलमान के अलावा, अरबाज खान, मीका सिंह, मुकेश ऋषि, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सितारें पंकज धीर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

कर्ण के रोल से मिली पॉपुलैरिटी

बता दें. पंकज धीर ने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. ‘महाभारत’ के अलावा, पंकज धीर ने कई पॉपुलर टीवी शो काम किया, जिनमें ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘कानून’ और ‘ससुराल सिमर का’ शामिल हैं. उन्होंने ‘सौगंध’, ‘सड़क’, ‘बादशाह’ और ‘टार्जन: द वंडर कार’ समेत कई फिल्मों में काम किया.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘जो भी जाए, उसे जाने दो…’, निकितन धीर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

[ad_2]
‘जो भी जाए, उसे जाने दो…’, निकितन धीर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, पंकज धीर के निधन से पहले किया था शेयर

Can Bangladesh give Australia a run for its money? Today Sports News

Can Bangladesh give Australia a run for its money? Today Sports News

​Evolution, revolution: On the Nobel Prize in Economic Sciences 2025  Politics & News

​Evolution, revolution: On the Nobel Prize in Economic Sciences 2025 Politics & News