in

मोहाली में पोते ने की दादी की हत्या: नशे में गले में चाकू मारा, फिर वहीं फंसाया; लाश कपड़े में लपेटी, ऊपर गैस सिलेंडर रखा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में पोते ने की दादी की हत्या:  नशे में गले में चाकू मारा, फिर वहीं फंसाया; लाश कपड़े में लपेटी, ऊपर गैस सिलेंडर रखा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में नशेड़ी पोते ने अपनी 85 वर्षीय दादी की हत्या कर दी। उसने किचन के चाकू से दादी के गले पर वार किया। पुलिस को चाकू बुजुर्ग के गले में फंसा मिला। ऐसे में शक जताया जा रहा कि चाकू गले में फंसाने के बाद वह फरार हो गया।

.

हत्या के वक्त आरोपी नशे में धुत था। इसके बाद शव को छिपाने के लिए उसे कपड़े में लपेटा और ऊपर गैस का सिलेंडर रख दिया। मृतका की पहचान गुरबचन कौर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम आशीष है।

थाना डेराबस्सी प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि मौके पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

रात को शराब के नशे में पहुंचा था आरोपी पुलिस के मुताबिक, आशीष शराब का आदी है। अकसर नशे को लेकर अपनी दादी से झगड़ा करता था। वह बुधवार को शराब के नशे में घर पहुंचा और कहासुनी के बाद दादी पर हमला कर दिया। आरोपी की मां स्कूल टीचर हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लिया।

स्कूल से लौटी आरोपी की मां ने शव पड़ा देखा उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2:50 बजे जब वह स्कूल से लौटीं, तो आशीष उन्हें देखते ही भाग गया। घर के अंदर जाकर उन्होंने अपनी सास का शव पड़ा देखा। उन्होंने यह भी बताया कि आशीष पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था। वह शराब पीता रहता था।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए।

दादी ने डेढ़ बजे तक लिया था कोरियर आशीष के भाई सतेंद्र सैनी ने बताया कि उन्होंने डेढ़ बजे अपनी दादी से बात की थी, जब उन्होंने उनका कोरियर लिया था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, आशीष युवती से ब्रेकअप के बाद टूट गया था। इसी कारण नशे का आदी हो गया।

इसी घर में नशेड़ी पोते ने दादी की हत्या की।

इसी घर में नशेड़ी पोते ने दादी की हत्या की।

युवक को नशा करने से रोकते थे घरवाले जानकारी के मुताबिक आरोपी को घरवाले नशा करने से रोकते थे। इससे वह अकसर झगड़ने लगता था और घर में विवाद की स्थिति बनती थी। आरोपी के जानकारों ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया, आरोपी से पूछताछ जारी थाना डेराबस्सी प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

[ad_2]
मोहाली में पोते ने की दादी की हत्या: नशे में गले में चाकू मारा, फिर वहीं फंसाया; लाश कपड़े में लपेटी, ऊपर गैस सिलेंडर रखा – Chandigarh News

Coming up: World championship in Total Chess Today Sports News

Coming up: World championship in Total Chess Today Sports News

बिहार चुनाव में माहौल बनाएंगे CM योगी आदित्यनाथ! दानापुर और सहरसा में जनसभा Politics & News

बिहार चुनाव में माहौल बनाएंगे CM योगी आदित्यनाथ! दानापुर और सहरसा में जनसभा Politics & News