{“_id”:”68ef9a83b2369fca660b3e7b”,”slug”:”video-60th-death-anniversary-of-martyr-prabhu-dayal-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़: शहीद प्रभु दयाल की मनाई गई 60वीं पुण्यतिथि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल के गांव घाटासेर में शहीद प्रभु दयाल की 60वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया जिसमें अटेली निवासी सुंदरलाल यादव ने माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को जूते, स्वेटर व जुराब वितरित किए। इस मौके पर पूर्व अध्यापक रोहतास यादव ने कहा कि शहीद प्रभु दयाल ने 1965 की लड़ाई में देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि शहीद प्रभु दयाल ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया था व छोटी सी उम्र में ही धरती माता की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि शहीद प्रभु दयाल 1963 में कमाओ रेजिमेंट में भर्ती हुए थे व 2 साल बाद ही भारत माता की सेवा करते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।
उन्होंने कहा कि शहीद प्रभु दयाल के पुत्र सुंदरलाल यादव ने हमेशा अपने जीवन में सामाजिक कार्य व धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान दिया है।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: शहीद प्रभु दयाल की मनाई गई 60वीं पुण्यतिथि