in

जल्द पिता बनने वाले हैं विक्की कौशल: कहा- बस होने ही वाला है, मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं; सितंबर में विक्की-कटरीना ने की थी अनाउंसमेंट Latest Entertainment News

जल्द पिता बनने वाले हैं विक्की कौशल:  कहा- बस होने ही वाला है, मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं; सितंबर में विक्की-कटरीना ने की थी अनाउंसमेंट Latest Entertainment News

[ad_1]

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं। जल्द ही फादरहुड की जर्नी शुरू करने वाले विक्की कौशल पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में पहली बार विक्की ने इस नई शुरुआत पर बात की है। उन्होंने बातचीत में हिंट दिया है कि कटरीना की डिलीवरी जल्द हो सकती है।

हाल ही में युवा कॉन्क्लेव में पहुंचे विक्की कौशल से पूछा गया था कि वो पिता बनने के लिए सबसे ज्यादा किस बात का इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘सिर्फ पिता बनने का, मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ी ब्लेसिंग है। काफी एक्साइटिंग टाइम है। बस होने ही वाला है। फिंगर्स क्रॉस्ड।’

आगे जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए पिता बनना कैसा है, तो विक्की ने कहा- ‘मैं तो घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।’

विक्की कौशल से पहले उनके भाई सनी कौशल ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनका पूरा परिवार एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी। उन्होंने कहा था, मेरी खुशकिस्मती है, सबके अंदर काफी नर्वस फीलिंग भी है। पहली बार हो रहा है। मैं तो बड़ा एक्साइटेड हूं चाचू बनने के लिए। जब तक हो नहीं जाता, तब तक कोई तैयारी नहीं है।

सितंबर में अनाउंस की थी गुड न्यूज

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर को जल्द पेरेंट्स बनने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले ही कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं। कपल ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें विक्की खूबसूरती से कटरीना का बेबी बंप थामे नजर आए। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘खुशी से भरे हुए दिलों और आभार के साथ हम अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।’

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सितंबर की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कटरीना की डिलीवरी मिड अक्टूबर में हो सकती है। हालांकि, कपल की तरफ से डिलीवरी डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

[ad_2]
जल्द पिता बनने वाले हैं विक्की कौशल: कहा- बस होने ही वाला है, मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं; सितंबर में विक्की-कटरीना ने की थी अनाउंसमेंट

Women’s ODI World Cup: Pakistan opts to bowl against England Today Sports News

Women’s ODI World Cup: Pakistan opts to bowl against England Today Sports News

South Korea bans travel to parts of Cambodia after student killing Today World News

South Korea bans travel to parts of Cambodia after student killing Today World News