{“_id”:”68ef6126850c2cad380354ad”,”slug”:”rohtak-police-asi-commits-suicide-asi-sandeep-wanted-his-son-vihaan-to-become-an-army-officer-2025-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ASI Suicide: बेटे विहान को सेना में अफसर बनाना चाहते थे एएसआई संदीप, भांजे को भी साथ रखकर करा रहे थे पढ़ाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
15 अगस्त पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया एएसआई संदीप को सम्मानित किया था – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रोहतक में सुसाइड करने वाले साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के साथ उसके बच्चों के सिर से पिता का साया भी चला गया है। संदीप तीसरी कक्षा में पढ़ रहे अपने बेटे को सेना में अफसर बनाना चाहते थे।
सुसाइड से स्तब्ध सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में रह रहे परिजनों की नम आंखें और कंपकंपाते होठों से मंगलवार शाम यही दर्द फूटा। परिजन बताते हैं कि संदीप बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर बेहद गंभीर थे। बड़ी बेटी प्रतिभा को सीकर पढ़ने के लिए भेजा है।
वह 10वीं की पढ़ाई कर रही है। छोटी बेटी रूपक नौवीं की छात्रा है। उसे भी बाहर भेजने की तैयारी में थे। बेटे विहान को सेना में भेजने के लिए सैनिक स्कूल या ऐसी ही किसी दूसरी संस्था से तैयारी कराने का इरादा था।
[ad_2]
ASI Suicide: बेटे विहान को सेना में अफसर बनाना चाहते थे एएसआई संदीप, भांजे को भी साथ रखकर करा रहे थे पढ़ाई