in

भिवानी में शहर के भीड़ भरे बाजारों में सार्वजनिक शौचालय बदहाल Latest Haryana News

भिवानी में शहर के भीड़ भरे बाजारों में सार्वजनिक शौचालय बदहाल Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के भीड़ भरे बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों की हालत बदहाल है। कहीं दुकानदार खुद के खर्च पर साफ सफाई करा रहे हैं तो कहीं शौचालयों के गेट पर ही ताला लटका है। शौचालय पर लगे लोहे के दरवाजे भी जंग खाकर टूट चुके हैं वहीं महिला शौचालयों के अंदर भी पानी की सुविधा नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि बजट खर्च के बाद नगर परिषद सुलभ शौचालयों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से इनका न तो रखरखाव हो पा रहा है न साफ सफाई। शहर के सराय चौपटा क्षेत्र के शौचालय पर ताला लटक रहा है। सराय चौपटा के बाजार में बड़ी संख्या में लोग आते हैं खासकर महिलाओं को यहां शौचालय बंद पड़े होने से दिक्कतें झेलनी पड़ती है। शहर थाना पुलिस के पास बना शौचालय का तो आसपास के दुकानदार खुद ही साफ सफाई करा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां कोई कर्मचारी नहीं आता है न ही शौचालय के अंदर कोई व्यवस्था बन पा रही है। जैसे-तैसे दुकानदार ही शौचालयों का संचालन कर रहे हैं। नगर परिषद ने शहर के बाजारों में सुलभ शौचालय बनाए हुए है। सिटी पुलिस थाना के पास महिला पिंक शौचालय भी बना हैं, लेकिन इसके अंदर के हालात काफी बदहाल हैं।

[ad_2]
भिवानी में शहर के भीड़ भरे बाजारों में सार्वजनिक शौचालय बदहाल

Highcourt: लगातार फ्लाईओवर बनते रहे तो चंडीगढ़ अपनी विरासत की आत्मा खो देगा, ट्रिब्यून चौक एफओ पर तीखे सवाल Chandigarh News Updates

Highcourt: लगातार फ्लाईओवर बनते रहे तो चंडीगढ़ अपनी विरासत की आत्मा खो देगा, ट्रिब्यून चौक एफओ पर तीखे सवाल Chandigarh News Updates

ASI Sandeep Suicide: मरने के लिए क्यों चुना मामा का खेत? वारदात के वक्त वहां मौजूद शख्स की जुबानी पूरी कहानी  Latest Haryana News

ASI Sandeep Suicide: मरने के लिए क्यों चुना मामा का खेत? वारदात के वक्त वहां मौजूद शख्स की जुबानी पूरी कहानी Latest Haryana News