{“_id”:”68ef2d9eb08df095910454b8″,”slug”:”video-civil-hospital-team-organised-an-ncd-screening-camp-at-grain-market-in-tohana-fatehabad-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में नागरिक अस्पताल टीम ने अनाज मंडी में लगाया एनसीडी जांच कैम्प”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी परिसर में नागरिक अस्पताल की ओर से निशुल्क एनसीडी जांच कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में अनाज मंडी के आढ़ती, मुनीम, पल्लेदार व मजदूर स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाई भी दी गई।
इस कैंप में भाजपा के जिला सचिव संकेत गर्ग भी पहुंचे और सरकार द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों की सराहना भी की। इस दौरान बीपी, शुगर, हृदय रोग, स्ट्रोक सहित कई तरह की जांच की गई। कैंप को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला।