in

सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर 82,450 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त; IT, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर 82,450 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त; IT, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Sensex Nifty BSE NSE Updates; IT Banking Shares | 15 October 2025

मुंबई53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,508.53 करोड़ के शेयर बेचे।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 15 अक्टूबर को सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर 82,450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी है, ये 25,300 पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी है। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, NTPC और L&T के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है। टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक में गिरावट है। NSE के IT, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी है।

एशियाई बाजार में गिरावट, अमेरिकी चढ़कर बंद

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.83% ऊपर 3,626 पर और जापान का निक्केई 1.31% चढ़कर 47,463 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.10% ऊपर 25,720 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.065% गिरकर 3,862 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 14 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.44% चढ़कर 46,270 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.76% और S&P 500 में 0.16% की गिरावट रही।

14 अक्टूबर को FII ने 2,333 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,508.53 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,661.13 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹1,961.67 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 17,791.56 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 300 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को सेंसेक्स 297 अंक गिरकर 82,030 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 25,146 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस और BEL सहित कुल 10 शेयर्स नीचे बंद हुए। NSE के सभी सेक्टर में गिरावट रही। मीडिया, मेटल, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा गिरे।

——————————————

ये खबर भी पढ़ें…

इस हफ्ते बाजार में तेजी की उम्मीद, 17 अक्टूबर अहम: महंगाई दर से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल, जाने सपोर्ट-रजिस्टेंस के महत्वपूर्ण लेवल

बीते हफ्ते बाजार में आई तेजी के बाद अगर इस हफ्ते निफ्टी को अपने ऑलटाइम के करीब पहुंचना है तो उसे चार अहम लेवल्स पार करने होंगे। 25322, 25434, 25566 और 25710। वहीं वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 17 अक्टूबर को बाजार में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/asian-markets-fall-us-markets-rise-136176304.html

Watch: Trump warns Hamas: If they don’t disarm, we will disarm them Today World News

Watch: Trump warns Hamas: If they don’t disarm, we will disarm them Today World News

Gurugram News: ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले दो गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले दो गिरफ्तार Latest Haryana News