in

निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य : प्रेक्षक Latest Haryana News

निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य : प्रेक्षक  Latest Haryana News



फोटो : 29रेवाड़ी। लघु सचिवालय में मी​टिंग लेते पर्यवेक्षक। स्रोत : डीपीआरओ

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेवाड़ी, बावल और कोसली विधानसभा क्षेत्र के प्रेरक्षकों ने गठित की गई विभिन्न टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रेक्षकों ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। ऐसे में सभी अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन निष्ठा से करें।

सामान्य प्रेक्षक के सुदर्शन चक्रवर्ती, प्रशांथ कुमार, पुलिस प्रेक्षक मदन मोहन मीणा ने चुनाव की व्यवस्था की जानकारी ली।प्रेक्षकों ने स्वतंत्र, पारदर्शी चुनाव के लिए गठित एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम के सदस्यों दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दी। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कानून व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी।

सामान्य चुनाव प्रेक्षक के सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही भारत निर्वाचन आयोग का एकमात्र लक्ष्य है। ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी मतदाता को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसका निपटारा समय से करना चाहिए। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर आदि की पहले अनुमति लेनी होगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अगर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोई शिकायत हो तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

डीसी मीणा ने कहा कि तीनों विस क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट के लिए कुल 4 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 सितंबर तक फार्म 12 जमा कराएं तथा उसके उपरांत बैलेट पेपर जारी होगा। उन्होंने बताया कि बावल, कोसली व रेवाड़ी में 86 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

गाइडलाइन की अवहेलना की शिकायत पर करें कार्रवाई

प्रेक्षकों ने कहा कि प्रत्याशी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च की सीमा तय की है। अगर लगता है प्रत्याशी चुनाव में सीमा पार कर खर्च कर रहा है व ब्योरा सही नहीं दे रहा तो विशेष निगरानी रखें। वीडियोग्राफी करते वक्त क्यू सीट जरूर बनाएं। प्रतिदिन अपने कार्य का ब्यौरा तैयार रखें। सभी गतिविधियों की सही तरीके से मॉनटरिंग करें। कहा कि जब भी टीम के सदस्य किसी भी संदिग्ध की जांच करते है तो उसकी वीडियोग्राफी जरूर करवाएं तथा संदिग्ध गतिविधियों की सही ढंग से जांच करें। रैली व जनसभाओं में प्रत्याशियों ने कितनी कुर्सियां डाली हैं उसका विवरण अकाउंटिंग टीम इसका ब्यौरा अपनी रिपोर्ट में जरूर दर्ज करें।


निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य : प्रेक्षक

Rohtak News: डीसी व एसपी ने लिया नाकाबंदी का जायजा  Latest Haryana News

Rohtak News: डीसी व एसपी ने लिया नाकाबंदी का जायजा Latest Haryana News

Haryana Election: करनाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- भ्रष्टाचार में डूबे केजरीवाल, कांग्रेस रच रही साजिश Latest Haryana News

Haryana Election: करनाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- भ्रष्टाचार में डूबे केजरीवाल, कांग्रेस रच रही साजिश Latest Haryana News