{“_id”:”68ee66be6133f546580a6ac1″,”slug”:”video-the-opd-of-the-civil-hospital-will-start-at-9-am-2025-10-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में वीरवार से बदलेगा ओपीडी का समय, अब सुबह नौ बजे से शुरू होगी ओपीडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल का वीरवार से ओपीडी का समय बदलने जा रहा है। ओपीडी वीरवार से सुबह 9 बजे शुरू होगी और 3 बजे तक रहेगी। शीतकालीन सेशन के चलते स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी के समय में एक घंटे का फेरबदल किया है। अस्पताल में पहले सुबह 8 बजे ओपीडी शुरू हो रही थी और दोपहर 2 बजे तक थी लेकिन अब मरीज तीन बजे ओपीडी में दिखा पाएंगे।
16 अक्तूबर से बदलने वाला समय 15 अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद फिर से ओपीडी के समय में बदलाव हो जाएगा। नागरिक अस्पताल में रोजाना 950 से 1000 मरीजों की ओपीडी होती है।