“_id”:”66e61233c8ff03ba39099dd4″,”slug”:”two-more-found-dengue-positive-number-reaches-39-rohtak-news-c-198-1-rew1001-209364-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: दो और डेंगू पॉजिटिव मिले, 39 हुई संख्या”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 15 Sep 2024 04:16 AM IST
फोटो: 30रेवाड़ी। शहर में डेंगू के लार्वा की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी। स्रोत: विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिले में शनिवार को दो नए डेंगू पॉजिटिव मिले। इनमें एक मरीज गांव राजपुरा व दूसरा शहर के आजाद चौक के पास मिला। अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 39 हो गई है।
पिछले चार दिन में 16 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। 10 सितंबर तक डेंगू के 23 मरीज मिले थे। इसके बाद वीरवार तक बढ़कर 37 पहुंचे। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के ज्यादा मामले आ रहे हैं। बारिश के बाद जलभराव के कारण मच्छर बढ़ रहे जिससे डेंगू के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पिछले दिनों गांव नैनसखपुरा में एक ही परिवार के तीन बच्चे डेंगू संक्रमित मिले थे। वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और एहतियात के तौर पर फॉगिंग कराई। मरीजों का हाल भी जाना। उपसिविल सर्जन डाॅ. अमित यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक बिरेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों ने गांव में आसपास जल स्रोत और मच्छरों को बढ़ावा देने वाले संभावित स्थानों की जांच की। यहां गांव में नालियों में मच्छरों के लार्वा मिलने पर लोगों की चेतावनी देने के साथ मच्छर नाशक दवा का छिड़काव भी किया गया।
डाॅ. अमित यादव ने कहा कि जहां पानी भरा होगा वहां मच्छर बढ़ेंगे। इसलिए लोगों से जलभराव वाले स्थान पर काला तेल और मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव करने की अपील की जा रही है।
वर्जन:
जहां-जहां डेंगू के केस मिल रहे हैं, वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
Rohtak News: दो और डेंगू पॉजिटिव मिले, 39 हुई संख्या