in

Rewari News: छात्रवृत्ति के लिए मेधावी 10 तक करें आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा Latest Haryana News

Rewari News: छात्रवृत्ति के लिए मेधावी 10 तक करें आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल मींस-कम-मेरिट स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थियों को 10 अक्तूबर तक बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए परीक्षा 17 नवंबर को होगी।

छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 8 के विद्यार्थियों को एक प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद उन्हें कक्षा 9 से 12वीं तक स्कॉलरशिप मिलती है। योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये और वर्ष में 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। यदि विद्यार्थी एक साथ योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें चार वर्ष में पूरे 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना का अभी 103 विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं। वहीं, जिले में मौजूदा वर्ष में अभी तक 980 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

डीएमएस अशोक कुमार ने बताया कि योजना के तहत कक्षा आठवीं का विद्यार्थी आवेदन तो कर सकता है लेकिन इसका लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक प्राप्त हो सकेगा। छात्रवृत्ति राशि का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे। योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह ऐसे विद्यार्थियों को दिए जाते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आयु तीन लाख 30 हजार रुपये से कम हो।

क्या होती है एनएमएमएस स्कॉलरशिप

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से वर्ष 2008 में नेशनल मींस-कम- मेरिट स्कॉलरशिप की केंद्र स्तर पर शुरुआत की गई थी। ये छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई है। सालाना 12,000 रुपये की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

वर्जन:

शिक्षा निदेशालय की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए कक्षा 8 के विद्यार्थियों को एक परीक्षा पास करनी होती है। विद्यार्थियों को इस भाग लेना चाहिए।- अशोक कुमार नामवाल, (डीएमएस) नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: छात्रवृत्ति के लिए मेधावी 10 तक करें आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा

Fatehabad News: पंजाब रूट पर बढ़ा बसों का किराया, प्रति किलोमीटर 22 पैसे होंगे अतिरिक्त खर्च  Haryana Circle News

Fatehabad News: पंजाब रूट पर बढ़ा बसों का किराया, प्रति किलोमीटर 22 पैसे होंगे अतिरिक्त खर्च Haryana Circle News

Mahendragarh-Narnaul News: हिंदी भाषा की महत्ता व उपयोगिता पर डाला प्रकाश  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: हिंदी भाषा की महत्ता व उपयोगिता पर डाला प्रकाश haryanacircle.com