in

राज्यसभा के लिए फर्जीवाड़ा: आप विधायकों की फर्जी मुहरें और साइन कर बना दिया प्रस्तावक, जांच में फर्जी निकलीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

राज्यसभा के लिए फर्जीवाड़ा:  आप विधायकों की फर्जी मुहरें और साइन कर बना दिया प्रस्तावक, जांच में फर्जी निकलीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब राज्यसभा के जयपुर से नेता और खुद को जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर प्रदेश के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

.

उसने पंजाब के दस विधायकों की मुहरें बनवाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें खुद का प्रस्तावक घोषित कर दिया। यही नहीं पत्रकारवार्ता कर यह ऐलान भी किया कि पंजाब में 69 विधायक उसके समर्थन कर रहे हैं और अंदरखाते उसके साथ हैं।

सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद विधायकों द्वारा इसकी शिकायत की गई और जांच के बाद नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

पंजाब विधानसभा में रिटर्निंग अफसर को नामांकन पत्र सौंपते हुए नवनीत चतुर्वेदी।

पंजाब पुलिस के वक्ता द्वारा जारी किए ब्यान में कहा गया है कि पंजाब विधानसभा के वर्तमान सदस्यों (विधायकों) से शिकायतें प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है।

जिसमें कहा गया है कि राजस्थान के जयपुर निवासी नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब से आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करते हुए प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों पर उनके हस्ताक्षरों की कथित जालसाजी की गई है। शिकायतकर्ता विधायकों ने बताया है कि उन्हें संदेश और सोशल मीडिया पोस्ट मिले हैं जिनसे पता चलता है कि नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब विधानसभा सचिव के समक्ष दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में उनके नाम प्रस्तावक के रूप में दर्ज हैं। उक्त नवनीत चतुर्वेदी ने राज्यसभा के लिए दो नामांकन दाखिल किए हैं, एक 6.10.2025 को और दूसरा 13.10.2025 को। इन नामांकन में जिन विधायकों को प्रस्तावक के तौर पर नामांकित किया गया है। उनके नाम पुलिस की तरफ से छिपाए जा रहे हैं और आप के नेता भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

अपनी शिकायत में, विधायकों ने कहा कि यह पाया गया कि प्रस्तावकों की एक हस्तलिखित सूची, जिस पर कथित तौर पर इन विधायकों के हस्ताक्षर हैं, नामांकन पत्रों के साथ संलग्न की गई थी और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा था। विधायकों ने उक्त नामांकन पर हस्ताक्षर या समर्थन करने से साफ़ इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उनके नाम और हस्ताक्षर जाली थे और उनकी सहमति के बिना धोखाधड़ी से उनका इस्तेमाल किया गया। इन शिकायतों के आधार पर शिकायतकर्ता विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न थानों में नवनीत चतुर्वेदीनिवासी 402 सरयू अपार्टमेंट, सेक्टर 26, प्रताप नगर, जयपुर (राजस्थान) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। षडयंत्र की पूरी सीमा का पता लगाने, इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और फोरेंसिक एवं डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

2019 में दिल्ली में लोक सभा चुनाव लड़ा मिले 334 बिहार छपरा में जनमें नवनीत चतुर्वेदी की पढ़ाई राजस्थान से हुई है। वह पिछले करीबन एक दशक से दिल्ली में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हैं। 2019 में नवनीत ने साउथ दिल्ली से लोक सभा चुनाव भी लड़ा था और 334 वोट ही मिले थे। कई बड़े मामलों पर रिसर्च करने वाले नवनीत जीओ पॉलिटिक्स नामक पुस्तक लिखने के बाद भी चर्चा में आए थे। उनकी तरफ से छह अक्तूबर को ही चंडीगढ़ में विधानसभा में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।

गोगी की मौत से लुधियाना सीट पर उपचुनाव हुआ

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, AAP नेता संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की मौत के बाद इसी साल जून में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसके लिए पार्टी ने अपने राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था।

अरोड़ा ने 19 जून को उपचुनाव में 10637 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने उन्हें उद्योग व एनआरआई मंत्री जिम्मेदारी सौंपी।

तीन दिन पहले रजिंदर गुप्ता ने आप की तरफ से भरा नामांकन

पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उद्यमी रजिंदर गुप्ता को आप की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार ऐलान किया था। राज्यसभा कैंडिडेट राजिंदर गुप्ता ने तीन दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान CM भगवंत मान और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे थे।

[ad_2]
राज्यसभा के लिए फर्जीवाड़ा: आप विधायकों की फर्जी मुहरें और साइन कर बना दिया प्रस्तावक, जांच में फर्जी निकलीं – Chandigarh News

ONGC eyes 15% cost reduction to address lower oil price regime Business News & Hub

ONGC eyes 15% cost reduction to address lower oil price regime Business News & Hub

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? बर्थडे पर दिखाई खूबसूरत PHOTOS Latest Entertainment News

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? बर्थडे पर दिखाई खूबसूरत PHOTOS Latest Entertainment News