in

Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद कर दी यह पॉपुलर ऐप Today Tech News

Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद कर दी यह पॉपुलर ऐप Today Tech News

[ad_1]


Apple ने अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वह अपनी वीडियो एडिटिंग ऐप Clips को बंद कर रही है. 10 अक्टूबर को इसे ऐप स्टोर से हटा दिया है, जिसके चलते नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. हालांकि, मौजूदा यूजर्स इसका यूज जारी रख सकते हैं, लेकिन कंपनी अब इस ऐप के लिए सपोर्ट रिलीज नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी बग आने की सूरत में ऐप्पल इसे अपडेट नहीं करेगी, जिससे इसे यूज करना मुश्किल होता जाएगा. 

नए यूजर नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

ऐप्पल ने अपने ब्लॉग में बताया कि नए यूजर्स के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना पॉसिबल नहीं है. जिन यूजर्स के पास पहले से यह ऐप है, वे इसे अपने ऐप्पल अकाउंट से दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसे अपडेट नहीं दी जाएगी. इसलिए ऐप्पल ने यूजर्स को अपने Clips डाउनलोड करने के लिए कहा है ताकि वे उन्हें दूसरी ऐप्स में एडिट कर पाएं.

ऐसे करें वीडियो सेव

वीडियो सेव करने के लिए Clips ऐप में वीडियो ओपन करें. अब इसमें दिख रहे प्रोजेक्ट्स पर टैप करें. इसमें जिस वीडियो को सेव करना है, उसे सेलेक्ट करें. टूल्स को लेफ्ट स्वाइप करने पर सेव क्लिप का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप करते ही यह वीडियो फोन गैलरी में सेव हो जाएगा.

2017 में लॉन्च हुई थी Clips

ऐप्पल ने इस ऐप को 2017 में लॉन्च किया था. इसे स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. इसमें सोशल नेटवर्किंग का ऑप्शन नहीं था, लेकिन यह यूजर्स को फोटो और वीडियो को फिल्टर, इमोजी और म्यूजिक आदि के साथ एडिट करने का ऑप्शन देती थी. हालांकि, इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ऐप्पल ने भी बग फिक्सेस को छोड़कर कोई इसके लिए कोई बड़ी अपडेट रोलआउट नहीं की.

ये भी पढ़ें-

Google Maps को टक्कर देगी मेड इन इंडिया Mappls ऐप, 3D नेविगेशन समेत मिलते हैं ये फीचर्स

[ad_2]
Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बंद कर दी यह पॉपुलर ऐप

सोने की कीमतों में पिछले 3 साल में 140% की उछाल, क्या इस धनतेरस गोल्ड जाएगा 1.50 लाख के पार? Business News & Hub

सोने की कीमतों में पिछले 3 साल में 140% की उछाल, क्या इस धनतेरस गोल्ड जाएगा 1.50 लाख के पार? Business News & Hub

चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्सटेबल से 1 लाख रुपये लूटे, बदमाशों के हमले में नाक कटी, पीजीआई रेफर Haryana News & Updates

चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्सटेबल से 1 लाख रुपये लूटे, बदमाशों के हमले में नाक कटी, पीजीआई रेफर Haryana News & Updates