[ad_1]
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन महागठबंधन में बाकी है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा कभी भी हो सकती है. सीट बंटवारे पर फंसे पेंच के बीच महागठबंधन के नेता दिल्ली में हैं. नेताओं की मानें तो आज (सोमवार) सीट बंटवारे का ऐलान हो जाएगा.
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद आज पटना में ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस होनी है. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा छह-छह सीट मिलने से नाराज हैं. दूसरी ओर बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिलीं हैं. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस एनडीए की तरफ से आज शाम 4 बजे पटना में होगी.
आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
सूत्रों की मानें तो बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. बीते रविवार को उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी को मिली 101 सीटों में से लगभग सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो गई है.
बिहार चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी भी मैदान में है. आज पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होगी. प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म हो सकता है. सुबह 11.30 बजे शेखपुरा हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. जन सुराज अब तक 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुका है.
उधर सूत्रों के अनुसार आरजेडी 130 या 138 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 80 से ज्यादा प्रत्याशियों को सिबंल लेने के लिए उन्हें जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है. सहयोगी दलों की तरफ से ज्यादा सीटों के लिए बनाए जा रहे दबाव के बीच आरजेडी आगे बढ़ रही है. देखना होगा कि सीट बंटवारे के बाद महागठबंधन में किस दल को कितनी सीटें मिलती हैं.
[ad_2]
बिहार चुनाव LIVE: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन नहीं लड़ेंगे इलेक्शन, खुद किया ऐलान