{“_id”:”68ecede735a71cff3a051da4″,”slug”:”video-municipal-council-garbage-dumping-points-are-spoiling-the-city-look-on-diwali-2025-10-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: दीवाली पर शहर की सूरत बिगाड़ रहे नगर परिषद के कचरा डंपिंग प्वाइंट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीवाली के पर्व को लेकर बाजार सजने लगे हैं और इसी सप्ताह धनतेरस और छोटी दीवाली पर्व भी है। दीवाली पर्व को लेकर दुकानदार जहां बाजार को सजाने में जुटे हैं। वहीं, नगर परिषद के कचरा डंपिंग प्वाइंट सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं। नगर परिषद ने शहर के मुख्य रोड से कचरा डंपिंग प्वाइंट को हटाकर शहर के मुख्य बाजार जवाहर चौक के बीच में डंपिंग प्वाइंट बना दिया है। हालात ये हैं कि यहां से सुबह 11 बजे के बाद कचरा उठ रहा है। ये ऐसा चौक है जहां से मेन बाजार, थाना रोड, भीमां बस्ती और डीएसपी रोड का रास्ता गुजरता है।
नगर परिषद पहले डीएसपी रोड पर चिल्ली झील वाली गली में कचरा डलवा रहे थे लेकिन अब इसे हटाकर मुख्य चौक में डाला जा रहा है।