in

चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर चोरी की 5 बाइक बरामद: नकली नंबर प्लेट और 7 मोबाइल मिले, 3 गिरफ्तार, पहले भी लूट केस में शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर चोरी की 5 बाइक बरामद:  नकली नंबर प्लेट और 7 मोबाइल मिले, 3 गिरफ्तार, पहले भी लूट केस में शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तार आरोपी और चोरी का सामान।

चंडीगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी शहर के अंदर से बाइक चोरी करते थे, जिनके पास से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक, 2 नंबर प्लेट, 7 मोबाइल फोन और 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना

.

ऐसे दबोचे आरोपी

थाना-31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एएसआई सतनाम सिंह की अगुआई में एक टीम बनाई गई। टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मलोया के रहने वाले दो युवक — संदीप उर्फ सनी और नीरज उर्फ कल्लू — सेक्टर-34 से मोटरसाइकिल चोरी कर नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं और किसी को बेचने की फिराक में हैं।

सूचना पर तुरंत पुलिस ने सेक्टर-47 ए/बी टर्न के पास नाका लगाया। कुछ देर बाद दो युवक बिना हेलमेट के स्प्लेंडर बाइक पर आते दिखे। बाइक के आगे और पीछे लगे नंबर अलग-अलग पाए गए। जांच में नंबर प्लेट नकली निकली। दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने तीन मोटरसाइकिलें, एक नकली नंबर प्लेट, सात मोबाइल फोन और एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट चोरी करने की बात कबूल की।

बाद में तीसरा साथी दबोचा

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी नीतीश का नाम लिया, जिसके बाद एएसआई सागर की टीम बीएसएफ हेडक्वार्टर रोड, एयरपोर्ट एरिया में पहुंची। वहां पुलिस ने एक युवक को जंगल से मोटरसाइकिल धकेलते देखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, मगर पकड़ लिया गया। युवक की पहचान नीतीश उर्फ नोनू, निवासी रामदरबार फेज-1, के रूप में हुई। बाइक पर लगे नंबर नकली निकले और जांच में वह सेक्टर-34 से चोरी की पाई गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलोया की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ सनी, नीरज उर्फ कल्लू और रामदरबार के रहने वाले नीतीश उर्फ नोनू के रूप में हुई है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

संदीप उर्फ सनी पर पहले भी एक लूट का केस दर्ज है — केस एफआईआर नंबर 02, दिनांक 03.01.2023, धारा 392, 34 आईपीसी, थाना इंडस्ट्रियल एरिया, चंडीगढ़। अन्य दोनों आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किन वारदातों में कर चुके हैं और इनके पीछे कोई बड़ा गैंग तो नहीं जुड़ा है।

[ad_2]
चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर चोरी की 5 बाइक बरामद: नकली नंबर प्लेट और 7 मोबाइल मिले, 3 गिरफ्तार, पहले भी लूट केस में शामिल – Chandigarh News

All living hostages once held by Hamas now back in Israel, says Israeli mlitary Today World News

All living hostages once held by Hamas now back in Israel, says Israeli mlitary Today World News

चिराग पासवान की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल का भी नाम Politics & News

चिराग पासवान की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल का भी नाम Politics & News