in

Hisar News: 52.74 प्रतिशत बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा की खुराक Latest Haryana News

Hisar News: 52.74 प्रतिशत बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा की खुराक  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो (एसएनआईडी) के तहत रविवार को जिले में पांच साल तक की आयु के 2,07,509 बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष रविवार को जिले के 1,09,433 बच्चों ने बूथों पर आकर दवा पी। यह कुल लक्ष्य का करीब 52.74 प्रतिशत है। दवा पीने से छूटे बच्चों को सोमवार से दो दिन तक घरों में जाकर दवा दी जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने रविवार को जिला नागरिक अस्पताल में दवा पिलाने का शुभारंभ किया। इसके लिए जिले में कुल 1,092 बूथ बनाए गए। इसके लिए अधिक आबादी वाले 906 बूथों पर चार सदस्य और कम आबादी वाले 93 बूथों पर दो-दो कर्मचारी तैनात किए गए थे। 118 सचल दल और 67 ट्रांजिट टीम बनाई गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल पवार ने बताया कि जो बच्चे रविवार को बूथ पर नहीं आ सके, उन्हें 13 और 14 अक्तूबर को घर-घर जाकर पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। पोल्ट्री फार्म, ईंट भट्ठे और मलिन बस्तियों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए विशेष निगरानी की जाएगी।

प्रदेश निगरानी दल के सदस्य डॉ. विकास बंसल, उप सिविल सर्जन डॉ. तरुण समेत डीईओ, डीएफएसओ समेत डीएन कॉलेज, एफसी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालयों के एनएसएस प्रभारियों ने भी अभियान का निरीक्षण किया। गांव बाड्या रंगडान में एएनएम कांता, आशा प्रीति, दर्शना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाई।

[ad_2]
Hisar News: 52.74 प्रतिशत बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा की खुराक

Rohtak News: बारिश ने बंद कराए एसी, आठ दिन में 30 लाख यूनिट घटी बिजली की खपत  Latest Haryana News

Rohtak News: बारिश ने बंद कराए एसी, आठ दिन में 30 लाख यूनिट घटी बिजली की खपत Latest Haryana News

Rohtak News: स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली उठाने पर कोच को मिली धमकी  Latest Haryana News

Rohtak News: स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली उठाने पर कोच को मिली धमकी Latest Haryana News