[ad_1]
{“_id”:”68eabcb9abe812605203cd33″,”slug”:”25-trees-were-freed-from-nails-and-ropes-karnal-news-c-18-knl1008-757462-2025-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: 25 पेड़ों को किया कीलो-रस्सियों से मुक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। पतंजलि पर्यावरण जड़ी बूटी टीम ने शनिवार को मॉडल टाउन पुलिस चौकी के पास बिरादरी भवन क्षेत्र में 25 पेड़ों को उस पर लगाए गए फ्लेक्स, कीलें व रस्सी इत्यादि से मुक्त किया। टीम के जिला प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा कि हमारी टीम पेड़ों को लगाने व उनके सरंक्षण के लिए कार्य करती है। टीम के शहरी प्रभारी राज कक्कड़ व टीम के सदस्य ज्ञान भूषण शर्मा ने कहा कि आज के इस कार्य मे पतंजलि पर्यावरण टीम के साथ बिरादरी भवन में लगने वाली योग कक्षा की 20 महिलाओं जिनमें योग शिक्षकाएं व योग साधिकाओं ने इस कार्य मे सहयोग किया। पेड़ों की सुरक्षा करने में महिलाओं ने विशेष रुचि दिखाई। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: 25 पेड़ों को किया कीलो-रस्सियों से मुक्त