कुरुक्षेत्र। टैगोर ग्लोबल स्कूल कुरुक्षेत्र की छात्रा फलक ने हरियाणा स्कूल राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में शानदार प्रदर्शन कर 200 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता आठ से 10 अक्टूबर तक वार हीरोज स्टेडियम स्विमिंग पूल में आयोजित की गई। फलक के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें स्कूल नेशनल गेम्स (एसजीएफआई) के लिए चयनित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। स्कूल प्रबंधन ने फलक को बधाई दी और कहा कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। पिता परवीन सिंह ने भी फलक को बधाई दी।