[ad_1]
फोटो: 16रेवाड़ी। रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में फ्रेशर पार्टी में भाग लेतीं छात्राएं। स्रोत: कॉल
संवाद न्यूज एजेंसी
कोसली। कृष्ण नगर स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के महिला रीजनल सेंटर में वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इसमें प्रियंका मिस फ्रेशर बनीं।
कनिष्ठ छात्राओं के लिए प्रश्न-उत्तर स्लिप, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर, पेपर फोल्डिंग नृत्य के इवेंट्स आयोजित किए गए। इसमें बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष से प्रियंका, बीएससी फिजिकल साइंस ऑनर्स प्रथम वर्ष से खुशी, बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष से श्वेता, एमए पॉलिटिकल साइंस प्रथम वर्ष से सुधा और एमए इंग्लिश प्रथम वर्ष से अंचल को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर निर्देशक प्रो. बलबीर सिंह ने कहा कि इसका आयोजन संस्थान की परंपरा को बनाए रखते हुए वरिष्ठ छात्राएं कनिष्ठ छात्राएं की प्रतिभा के साथ उनके सहयोग से संस्थान में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान देते हुए अपना सर्वांगीण विकास कर सके।
डॉक्टर यशपाल शर्मा ने अपनी अनुभव से रीजनल सेंटर के विजन को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का अपना प्रथम वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम निर्णायक मंडल की भूमिका पूजा यादव, अंजलि पांचाल और नीलम यादव ने निभाई। डॉक्टर अनिल कुमार यादव, डॉक्टर अनीता देवी, डॉ. रीनू यादव, सुनीता यादव, प्रवेश भारद्वाज, अंजली यादव, ज्योति, सनिता, सविता, निर्मला, सुशीला, वीरेंद्र, रविंद्र, अंजू, बिंदु यादव, सोनिया यादव, डॉ. राकेश, प्रदीप, डॉक्टर योगेंद्र, मधुबाला आदि ने सहयोग दिया।
[ad_2]
Rewari News: फ्रेशर पार्टी में प्रियंका बनी मिस फ्रेशर