[ad_1]
हरियाणा में IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के बाद से प्रदेश की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बेचैनी देखने को मिल रही है। अकसर शांत रहने वाले IAS और IPS अफसरों की एसोसिएशन के वॉट्सएप ग्रुप इन दिनों खूब एक्टिव हो गए हैं। इस ग्रुपों में अफसर खुलकर इस मामले मे
.
इसी बीच शुक्रवार देर शाम IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसमें 40 अफसर जुड़े। इसमें वाई पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार के लिए संवेदनाएं तो जताई ही गई। वहीं कई अफसरों ने गुस्सा भी जाहिर किया। खासकर पिछले कुछ साल से एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा सीनियर अफसरों को टारगेट करने पर नाराजगी जताई गई।
इधर, SC और ST IAS, IPS, HCS और HPS अधिकारी खुलकर अपने-अपने ग्रुपों में DGP शत्रुजीत कपूर के खिलाफ बोल रहे हैं। इस पूरे मामले में सबसे अहम बात यह भी है कि इस सुसाइड केस के बाद कुछ ऐसे अधिकारी भी एक्टिव हैं, जो DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के साथ हैं और उन्हें इसका पूरा इनपुट दे रहे हैं।
IPS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने वाई पूरन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
40 IAS अफसरों ने शोक के साथ रोष भी जताया हरियाणा IAS एसोसिएशन की शुक्रवार देर शाम हुई वर्चुअल मीटिंग में वाई पूरन कुमार के सुसाइड पर दुख प्रकट किया गया। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। इस मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने की। मीटिंग में करीब 40 IAS अधिकारी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने भी मीटिंग में इस केस को लेकर अपने विचार रखे।
कुछ सालों में ACB के इस्तेमाल पर खुल कर बोले अफसर सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में कई अधिकारियों ने पिछले कुछ सालों से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अनावश्यक इस्तेमाल व एक्शन पर रोष व चिंता जताई। खासकर ACB द्वारा सीनियर अधिकारियों को टारगेट करने पर गुस्सा जाहिर किया गया। इन अधिकारियों के निशाने पर मीटिंग में DGP ही रहे। एसोसिएशन की बैठक में सीनियर IAS मोहम्मद शाइन, विजय दहिया, राज नारायण कौशिक और आरके सिंह सहित कई अफसरों ने खुलकर अधिकारियों के मुद्दों पर चर्चा की।

एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी और होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार की सरकारी कोठी पर पहुंची थीं।
अब पढ़िए ब्यूरोक्रेसी के कितने वॉट्सएप ग्रुप, क्या हलचल चल रही
1. पहला: सचिवालय की टॉप ब्यूरोक्रेसी हरियाणा ब्यूरोक्रेसी का पहला वॉट्सएप ग्रुप टॉप की ब्यूरोक्रेसी का है। इस ग्रुप में चीफ सेक्रेटरी (CS) समेत एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लेवल के अधिकारी जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में IAS ऑफिसर्स काफी मुखर होकर लिख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गृह डॉ. सुमिता मिश्रा इस ग्रुप में DGP को लेकर काफी मुखर हैं।
वह खुलकर IPS वाई पूरन कुमार के परिवार का साथ देने के लिए कह रही हैं। साथ ही इस पूरे मामले में मीटिंग बुलाकर सख्त फैसला लिए जाने की बात कर रही हैं। इस ग्रुप में कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो अंदरूनी तौर पर DGP सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
2. दूसरा: इसमें सेकेंड लाइन के ऑफिसर टॉप ब्यूरोक्रेसी के बाद सेकेंड लाइन के IAS, IPS अधिकारियों का अपना एक वॉट्सएप ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में भी अधिकारी IPS वाई पूरन कुमार के मामले में खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। यहां कुछ अधिकारी एफआईआर में जानबूझ कर गलती किए जाने की बात कर रहे हैं। साथ ही अभी तक इस पूरी प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं। ये अधिकारी जल्द से जल्द इस पूरे मामले को लेकर एक बैठक बुलाने की बात कर रहे हैं।
3. तीसरा: SC-ST से संबंधित अधिकारी IPS वाई पूरन के सुसाइड मामले को लेकर अधिकारियों ने इस ग्रुप को बनाया है। इस ग्रुप में SC-ST वर्ग से संबंधित IAS और IPS अधिकारियों ने बनाया है। इस ग्रुप में इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ सीधे हमले किए जा रहे हैं। इस ग्रुप में गोपनीय सूचनाएं भी आदान-प्रदान की जा रही हैं।
4. HCS-HPS पहले ही दे चुके समर्थन सुसाइड केस में वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार के समर्थन में HCS अधिकारी खुलकर पहले ही सामने आ चुके हैं। हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) अधिकारी संघ से जुड़े करीब 115 HCS अधिकारियों ने इस केस में FIR दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। HCS अधिकारियों की एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भी लिखा है।


————————-
ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा IPS सुसाइड केस का पांचवां दिन: DGP-SP को हटाने पर फैसला नहीं, IAS पत्नी अड़ीं; कांग्रेस का आज देशभर में प्रदर्शन

हरियाणा IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड को 5 दिन हो गए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। वजह, हरियाणा सरकार इस केस में आरोपी पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने पर फैसला नहीं ले पाई है। दिवंगत IPS की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार 3 मांगों पर क्लियर स्टैंड लिए हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
हरियाणा IPS सुसाइड केस- ब्यूरोक्रेसी में हलचल बढ़ी: वर्चुअल मीटिंग में 40 IAS अफसरों ने जाहिर किया गुस्सा; DGP निशाने पर – Haryana News
