बद्रीनाथ धाम में पहुंचे अनिल अंबानी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ में पहुंचे। उत्तराखंड में स्थित इन दोनों ही धामों में अंबानी की विशेष आस्था है, हर साल वह इन धामों पर पहुंच आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
.
अंबानी ने यहां पहुंच केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान किए हैं। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया की अंबानी द्वारा दान की गई राशि से तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया जा सकेगा।
वहीं, उन्होंने बताया कि इस साल बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है, और यह अभी भी बढ़ती जा रही है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ पहुंचे अंबानी की PHOTOS देखें….



बद्रीधाम में अंबानी ने की विशेष पूजा
केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का यहां पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया, इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया।
गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया। जिसके बाद बद्रीधाम में दर्शन कर अंबानी ने यहां पर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा।

बद्रीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना करते अंबानी।
देहरादून से बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए हुए रवाना
मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार बद्री-केदार में विशेष पूजा अर्चना के बाद देहरादून एयरपोर्ट से विमान से वापस रवाना हो जाएंगे।
तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या
इस यात्रा वर्ष अब तक बद्रीनाथ धाम में 14,59,450 और केदारनाथ धाम में 16,56,539 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। ये आंकड़े पिछले वर्ष पूरे यात्रा काल के आंकड़ों से अधिक हैं। इसके कई कारण हैं, इसमें एक कारण है कि इन मंदिरों तक पहुंचना अब पहले के मुकाबले आसान हुआ है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष टीम और जेसीबी तैनात की गई है, जिससे की यात्रा में आने वाली बाधाओं को जल्दी दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, वहीं ठंड बढ़ने पर अलाव और हीटिंग की सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।



Source: https://www.bhaskar.com/local/uttarakhand/chamoli/news/mukesh-ambani-visits-badrinath-temple-136136539.html