in

Rewari News: डेंगू के पांच और मरीज मिले, संख्या पहुंची 251 Latest Haryana News

Rewari News: डेंगू के पांच और मरीज मिले, संख्या पहुंची 251  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वीरवार को डेंगू के 5 और मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 251 हो गई है। इनमें से 50 मामलों की पुष्टि सरकारी अस्पतालों में हुई। निजी प्रयोगशालाओं में डेंगू के 200 मरीजों की पुष्टि हुई।

अक्तूबर में अब तक में 34 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पिछले दिनों मलेरिया के 14 केस मिल चुके हैं। गत वर्ष अक्तूबर में 173 व नवंबर में 154 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे। गत वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या 400 पार पहुंच गई थी। फॉगिंग नहीं होना डेंगू मामले बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

डिप्टी सीएमओ डाॅ. अमित यादव के नेतृत्व में हेल्थ इंस्पेक्टर की टीम डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही कूलर, फ्रिज, पानी की टंकी व आसपास जमा पानी में मच्छर के लार्वे की जांच कर रही हैं। घरों में लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं।

मच्छर का लार्वा मिलने पर अबतक 3451 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की एमपीएचडब्ल्यू व ब्रीडिंग चेकर टीम अब तक सोर्स रिडेक्शन एक्टिविटी के तहत 1893527 घरों में लार्वा की जांच कर चुकी है।

मलेरिया हेल्थ इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने बताया कि इस सीजन में अभी तक डेंगू के 251 और मलेरिया के 14 केस आ चुके हैं। शहर में 113, बावल सीएचसी में 46, मीरपुर सीएचसी में 24, खोल सीएचसी में 45, गुरावड़ा सीएचसी में 12 व नाहड़ सीएचसी में 11 डेंगू के केस मिल चुके है।

अब तक 3695 लोगों के ब्लड सेंपल लिए जा चुके है। वीरवार को सरकारी लैब में 62 व प्राइवेट लैब में 2 लोगों सहित 64 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए।

डेंगू व मलेरिया के लक्षण

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर व साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। मलेरिया में मरीज के सिर दर्द होना, शरीर में कंपन, ठंड लगना, थकान, बुखार आना, उल्टी होना, जी मिचलना, चक्कर आना प्रमुख कारण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो अपना इलाज कराएं।

[ad_2]
Rewari News: डेंगू के पांच और मरीज मिले, संख्या पहुंची 251

Karnal News: संजीव बने कुंजपुरा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान Latest Haryana News

Karnal News: संजीव बने कुंजपुरा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान Latest Haryana News

Bhiwani News: खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत Latest Haryana News

Bhiwani News: खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत Latest Haryana News