[ad_1]
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज-2 के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण 34 ट्रेन रहेगी, वहीं माता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर और दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस सहित अनेक ट्रेन नारनौल रेलवे स्टेशन से गुजरेगी, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 34 ट्रेन रद्द रहेगी। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 10, 11, 13, 17, 18, 22, 24, 27 नवंबर, एक दिसंबर, 2, 6, 8, 9 व 13 दिसंबर को (14 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 9 से 12 नवंबर, 14 नवंबर, 22 से 24, 26 से 28, 30 नवंबर से 2 दिसंबर, 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक (18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर भी संचालित होगी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: श्री माता वैष्णो देवी रेल सेवा नवंबर-दिसंबर में नारनौल से होगी संचालित


