[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद के डीग गांव में दो दिन की भारी बारिश ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों की लाखों की लागत और मेहनत बेकार हो गई.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के डीग गांव में इस बार की दो दिन लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. धान की कटाई का सीजन चल रहा था और कई किसान अपने खेतों में कटे हुए धान रखे थे, ताकि मंडी तक पहुंचाया जा सके. लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने उनके लिए सब कुछ बर्बाद कर दिया. कटे हुए धान खेतों में पानी में डूब गए और किसानों की लाखों की लागत पर पानी फिर गया. जिन किसानों की कटाई अभी बाकी थी उनका धान भी बारिश में पूरी तरह खराब हो गया. इससे न केवल किसानों की कमाई गई मेहनत बेकार हो गई बल्कि उनके पूरे साल का निवेश भी डूब गया.
Local18 से बातचीत में किसान अमित गुप्ता ने बताया कि उनके पास करीब 20 एकड़ धान की खेती थी. उन्होंने कहा कि दो दिन की लगातार बारिश में कटे हुए धान खेत में पानी में डूब गए. धान निकालने तक का मौका नहीं मिला. हमारे साथ-साथ मजदूरों का भी नुकसान हो रहा है. 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सारी मेहनत बेकार हो गई लागत भी नहीं निकल पाएगी. उल्टा आढ़ती के कर्जदार बन गए हैं. एक एकड़ में करीब 35-40 हजार का ठेका है और लागत करीब 25 हजार हो जाती है.
धान काटने वाले मजदूर भी हैं परेशान
मंडी में प्राइवेट लोग मनमानी दर से खरीद रहे हैं
अचानक बारिश से सब नुकसान
किसानों का कहना है कि यह नुकसान सिर्फ आर्थिक नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत समय और उम्मीदों का भी बर्बादी है. दो दिन की बारिश ने डीग गांव के धान किसानों को बेहाल कर दिया है. खेती से जुड़े मजदूरों को भी काम नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस बार का मौसम और अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर कहर बरपा दिया है.
[ad_2]
