in

डीग गांव में भारी बारिश ने पहुंचाया धान को नुकसान, लाखों रुपए बर्बाद Haryana News & Updates

डीग गांव में भारी बारिश ने पहुंचाया धान को नुकसान, लाखों रुपए बर्बाद Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद के डीग गांव में दो दिन की भारी बारिश ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों की लाखों की लागत और मेहनत बेकार हो गई.

ख़बरें फटाफट

फरीदाबाद: फरीदाबाद के डीग गांव में इस बार की दो दिन लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. धान की कटाई का सीजन चल रहा था और कई किसान अपने खेतों में कटे हुए धान रखे थे, ताकि मंडी तक पहुंचाया जा सके. लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने उनके लिए सब कुछ बर्बाद कर दिया. कटे हुए धान खेतों में पानी में डूब गए और किसानों की लाखों की लागत पर पानी फिर गया. जिन किसानों की कटाई अभी बाकी थी उनका धान भी बारिश में पूरी तरह खराब हो गया. इससे न केवल किसानों की कमाई गई मेहनत बेकार हो गई बल्कि उनके पूरे साल का निवेश भी डूब गया.

बारिश ने किया सब सत्यानाश

Local18 से बातचीत में किसान अमित गुप्ता ने बताया कि उनके पास करीब 20 एकड़ धान की खेती थी. उन्होंने कहा कि दो दिन की लगातार बारिश में कटे हुए धान खेत में पानी में डूब गए. धान निकालने तक का मौका नहीं मिला. हमारे साथ-साथ मजदूरों का भी नुकसान हो रहा है. 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सारी मेहनत बेकार हो गई लागत भी नहीं निकल पाएगी. उल्टा आढ़ती के कर्जदार बन गए हैं. एक एकड़ में करीब 35-40 हजार का ठेका है और लागत करीब 25 हजार हो जाती है.

धान काटने वाले मजदूर भी हैं परेशान

अमित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 1509 वैरायटी का धान लगाया था.मजदूर रामनरेश जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं ने कहा कि खेतों में पानी भरा होने के कारण काम करना असंभव हो गया है. खाली बैठे हैं, खर्चा ही खर्चा हो रहा है. खेत मालिक के साथ हमारा भी नुकसान हुआ है. वहीं मजदूर सर्वेश कुमार ने बताया कि वह 15 दिन से धान काटने का काम कर रहे थे और बारिश की वजह से अब खाली बैठे हैं. मजदूर रिंकू और पुरमन ने भी अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि इस सीजन में धान ही काटते हैं अब घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है.

मंडी में प्राइवेट लोग मनमानी दर से खरीद रहे हैं

किसान मांगे राम ने बताया कि उनके पास साढ़े 9 किला में धान की खेती थी, जिसमें करीब 3-4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. धान कटाई के समय बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. 8 किला खेत में तो एक भी दाना नहीं बचा. पट्टे के खेतों के लिए पहले ही पेमेंट कर दिया था, लेकिन नुकसान हमारा हुआ. 1718 और 1692 वैरायटी के धान बर्बाद हो गए हैं. मंडी में प्राइवेट लोग मनमानी दर से खरीद रहे हैं. पिछले साल 1500 से 1600 रूपये रेट लिया था. दो-तीन साल से घाटा हो रहा है और इस बार बारिश ने सब सत्यानाश कर दिया.

अचानक बारिश से सब नुकसान

किसानों का कहना है कि यह नुकसान सिर्फ आर्थिक नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत समय और उम्मीदों का भी बर्बादी है. दो दिन की बारिश ने डीग गांव के धान किसानों को बेहाल कर दिया है. खेती से जुड़े मजदूरों को भी काम नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस बार का मौसम और अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर कहर बरपा दिया है.

homeharyana

डीग गांव में भारी बारिश ने पहुंचाया धान को नुकसान, लाखों रुपए बर्बाद

[ad_2]

अश्विन ने हर्षित राणा के चयन पर उठाए सवाल:  बोले- बल्लेबाजी पर है संदेह, पर ‘एक्स-फैक्टर’ जरूर है Today Sports News

अश्विन ने हर्षित राणा के चयन पर उठाए सवाल: बोले- बल्लेबाजी पर है संदेह, पर ‘एक्स-फैक्टर’ जरूर है Today Sports News

शाकाहारी डॉक्टर को फ्लाइट में नॉनवेज खिलाया, मौत:  85 साल थी उम्र, बेटे ने कतर एयरवेज पर 1 करोड़ के हर्जाने का केस किया Today World News

शाकाहारी डॉक्टर को फ्लाइट में नॉनवेज खिलाया, मौत: 85 साल थी उम्र, बेटे ने कतर एयरवेज पर 1 करोड़ के हर्जाने का केस किया Today World News