[ad_1]
लुधियाना में फ्लिपकार्ट के ट्रक से करीब 1.21 करोड़ रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवर नासिर और उसके सहायक चेत ने मिलकर 234 पार्सल चुरा लिए, जिनमें 221 एपल आईफोन, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद शामिल हैं। यह ट्रक मुंबई क
.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर को 10 दिन पहले ही एक लॉजिस्टिक फर्म में ड्राइवर की नौकरी मिली थी। 27 सितंबर को चेत ट्रक को खन्ना पहुंचाकर वहीं छोड़कर भाग गया, जबकि नासिर उसके साथ नहीं था। जब ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारियों ने पार्सल स्कैन किए तो 234 पैकेट गायब पाए गए।
इस मामले में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी प्रीतम शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने BNS की धाराओं 316(3), 316(4), 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सदर खन्ना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सतनाम सिंह के अनुसार, आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
पंजाब में तापमान 5 डिग्री गिरा: एक हफ्ते तक नहीं होगी बारिश, सुबह-शाम होगी ठंड
पंजाब के शहरों में आज धूप खिलेगी व आसमान साफ रहेगा।
पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में 5.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 5.1 डिग्री कम है। बीते दिनों बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मौसम में यह बदलाव देखा गया। अक्टूबर में जहां औसतन 2.7 मिमी बारिश होती है, इस बार 29.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 988% अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अधिकतर शहरों का तापमान 30 डिग्री से कम है। आज अमृतसर, लुधियाना, जालंधर समेत अधिकतर शहरों में मौसम साफ रहेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
जालंधर में पकड़ा गया 2.5 किलो RDX; 2 गिरफ्तार, रिंदा के इशारे पर UK से चल रहा था नेटवर्क

पंजाब पुलिस की तरफ से पकड़ा गया आरडीएक्स।
पंजाब के जालंधर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 किलो आरडीएक्स और एक रिमोट बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपी, गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। काउंटर इंटेलिजेंस की जांच में सामने आया कि यह विस्फोटक पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने भेजा था। नेटवर्क को यूके से रिंदा के निर्देश पर संचालित किया जा रहा था। त्योहारी सीजन में किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका थी। आरोपियों के खिलाफ UAPA और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
लुधियाना में फ्लिपकार्ट के ट्रक से सवा करोड़ की चोरी: ड्राइवर और हेल्पर फरार, 234 पार्सल गायब, 221 आईफोन थे – Punjab News
