[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को न केवल खुद गढ़ी सांपला-किलोई हलके से नामांकन किया, बल्कि शहर से भारत भूषण बतरा, कलानौर से शकुंतला खटक व महम से बलराम दांगी का नामांकन कराया, साथ ही इनेलो के पूर्व विधायक बाली पहलवान ने महम से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है, जिनके खिलाफ 2011 में कलानौर थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ था, जो अदालत में विचाराधीन है।
रोहतक शहर : आप के बाद जजपा ने भी उतारा जाट चेहरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला से बुधवार दोपहर रोहतक पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा का नामांकन करवाया। नामांकन की खास बात यह रही कि कांग्रेस के पूर्व सांसद शादीलाल बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, राजीव गुगनानी व वैश्य संस्था के नवीन जैन व सैनी संस्था के अनिश सैनी भी पहुंचे। हुड्डा ने आंबेडकर चौक पर कलानौर व रोहतक शहर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बोले, प्रत्याशियों ने जितवा दो, सरकार मैं बनाकर दूंगा। उधर, आप पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र हुड्डा का नामांकन पंजाब से आए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नामांकन करवाया। जजपा ने जाट समुदाय से उद्योगपति जितेंद्र बल्हारा को शहर सीट से टिकट दिया है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर का वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी नामांकन कराएंगे।
…..
गढ़ी सांपला-किलोई : हुड्डा ने दाखिल किए तीन नामांकन, मंजू आज भरेगी पर्चा
प्रदेश की वीआईपी सीट गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके लिए तीन नामांकन फाॅर्म जमा करवाए हैं, जबकि उनकी पत्नी आशा हुड्डा कवरिंग प्रत्याशी हैं। सुबह हुड्डा परिवार ने हवन करके नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा वीरवार को नामांकन दाखिल करेंगी, साथ ही सांपला में मंजू की तरफ से मंडी में जनसभा रखी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जनसभा में पहुंच सकते हैं, हालांकि उनका कार्यक्रम सुबह ही तय होगा। आप ने हलके से पुराने भाजपाई प्रवीण घुसकानी को टिकट दिया है।
….
महम : दांगी ने किया नामांकन, बाली भी कूदे मैदान में, राधा, दीपक व विकास आज करेंगे नामांकन
प्रदेश की हॉट सीट में से एक महम में कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन कराया। हुड्डा बोले, बलराम युवा चेहरा हैं, जिन्हें जनसेवा के संस्कार परिवार से मिले हैं। असली मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। हार देखकर भाजपा वोट काटू दल व उम्मीदवारों को बड़ी तादाद में चुनाव में उतार रही है। इनको दिया गया हरेक वोट भाजपा के ही खाते में जाएगा। उधर, इनेलो के पूर्व विधायक बाली पहलवान ने बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। बाली के खिलाफ 2011 में कलानौर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था, जो अभी अदालत में चल रहा है, जबकि भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज राधा अहलावत वीरवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगी। भाजपा के दीपक हुड्डा, आप के विकास नेहरा भी नामांकन के आखिरी दिन ही पर्चा दाखिल करेंगे।
….
कलानौर : भावुक हुईं रेणू डाबला, मुख्यमंत्री ने रखा सिर पर हाथ
मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को कलानौर से महिला प्रत्याशी रेणू डाबला का नामांकन करवाने रोहतक पहुंचे। डाबला मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हो गईं। मुख्यमंत्री ने उसके सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया, साथ ही कहा कि कलानौर की सरदारी पर उनको पूरा भरोसा है। कहा कि वे आज कलानौर की धरती से हुड्डा को चैलेंज करता हूं कि चाहे एक पार्टी से गठबंधन कर लो या ज्यादा से। कांग्रेस सूपड़ा साफ होना तय है। मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, राजकमल उर्फ राजू सहगल भी मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन करवाया। खटक चौथी बार मैदान में उतरी है।
रोहतक शहर से 6 व महम, कलानौर से पांच-पांच, गढ़ी सांपला किलोई में आए चार आवेदन
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 20 प्रत्याशियों में नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें गढ़ी सांपला-किलोई हलके से चार नामांकन पत्र जाम हुए, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीन व उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा। महम हलके से 5 नामांकन पत्र जमा हुए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी, उनकी पत्नी अन्नू ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर फाॅर्म भरा। वहीं, इनेलो के पूर्व विधायक बाली पहलवान, रोहताश व कृष्ण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा।
रोहतक शहर से छह नामांकन दाखिल किया गए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने दो, उनकी पत्नी नीलम बतरा ने कवरिंग प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के बिजेंद्र हुड्डा, नवदीप राणा व जितेंद्र ने निर्दलीय नामांकन किया। इसके अलावा कलानौर हलके से पांच नामांकन जमा हुए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रेणू डाबला का मुख्यमंत्री नायब सैनी व कांग्रेस प्रत्याशी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फॉर्म भरवाया। वहीं, अंकुश ने खटक के कवरिंग, इनेलो-बसपा प्रत्याशी पूनम व विनोद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा। वीरवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।
[ad_2]
Rohtak News: कांग्रेस के बतरा बंधु एक साथ आए, हत्यारोपी बाली पहलवान भी कूदे चुनाव मैदान में