
[ad_1]
Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 और उम्मीदवार घोषित किए. इनमें प्रमुख नाम पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का है जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अब तक तीन सूचियों में कुल 81 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. उसने नौ सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है.
वहीं, BJP ने बुधवार देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी. BJP ने सिरसा सीट से रोहताश जांगड़ा को मौका दिया है. महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव पर दांव खेला है, वहीं, फरीदाबाद NIT से सतीश फागना को उतारा है.
रणदीप सुरजेवाला के पुत्र पहली बार चुनावी मैदान में
कांग्रेस पार्टी के पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला पहली बार चुनावी मैदान में हैं. रणदीप सुरजेवाला पिछली बार विधानसभा चुनाव में कैथल से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस ने पंचकूला से पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन, हिसार से रामनिवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्र प्रकाश को मैदान में उतारा है. जबकि फरीदाबाद से लखन कुमार सिंघला, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया और हथीन से मोहमद इसराइल को उम्मीदवार बनाया बनाया गया है.

बीजेपी ने भी जारी तीसरी लिस्ट
दूसरी तरफ बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार (11 सितंबर) को अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा का महेंद्रगढ़ से टिकट काट दिया है. बीजेपी ने इसी के साथ सभी 90 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मैदान में उतारा है. भाजपा ने सिरसा से रोहताश जांगड़ा को और फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने इससे पहले दो सूचियों में 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
[ad_2]
देर रात कांग्रेस ने जारी कर दी चौथी लिस्ट, जानें बीजेपी-AAP ने अब तक कहां-कितने उतारे उम्मीरवार