in

Bhiwani News: अब नहीं होगा जलभराव, अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में ऊंची की गई पार्किंग Latest Haryana News

Bhiwani News: अब नहीं होगा जलभराव, अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में ऊंची की गई पार्किंग Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Tue, 07 Oct 2025 11:35 PM IST


जिला न्यायालय परिसर का मुख्य द्वार। संवाद



भिवानी। अब जिला न्यायालय अधिवक्ता चैंबर्स परिसर की वाहन पार्किंग में बारिश के दौरान पानी का ठहराव नहीं होगा। लंबे समय से बनी इस समस्या को खत्म करने के लिए पार्किंग स्थल की इंटरलॉकिंग टाइल्स को उखाड़कर ऊंचा उठाने का कार्य कराया गया है। सड़क से नीचा स्तर होने के कारण यहां अक्सर पानी भर जाता था जिससे अधिवक्ताओं और न्यायालय आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

loader

जिला बार एसोसिएशन की ओर से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पार्किंग स्थल को ऊंचा कर नया स्वरूप दिया गया है। अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में दो खंड बने हुए हैं, जिनके बाहर की खाली जगह को पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाता है। रोजाना बड़ी संख्या में अधिवक्ता और न्यायालय के कार्य से जुड़े लोग यहां अपने वाहन खड़े करते हैं। बरसाती पानी के ठहराव के कारण पार्किंग की जगह सीमित हो जाती थी और वाहनों को खड़ा करने में भी दिक्कत आती थी।

बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर ने बताया कि बरसाती पानी की समस्या को देखते हुए इंटरलॉकिंग टाइल्स को हटाकर स्थल को पहले से ऊंचा उठाया गया और फिर दोबारा तैयार करवाया गया है। अब यहां पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे बारिश के दौरान ठहराव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन की ओर से परिसर में अन्य विकासात्मक कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: अब नहीं होगा जलभराव, अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में ऊंची की गई पार्किंग

French PM in final effort to salvage cabinet Today World News

French PM in final effort to salvage cabinet Today World News

Jind News: अर्जुन स्टेडियम में 14 से 16 नवंबर तक होगी हैंडबॉल प्रतियोगिता  haryanacircle.com

Jind News: अर्जुन स्टेडियम में 14 से 16 नवंबर तक होगी हैंडबॉल प्रतियोगिता haryanacircle.com