in

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी Latest Haryana News

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी  Latest Haryana News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को पक्का करने में अड़चन डाली है। जो हुड्डा कहते हैं, वही होता है। इससे साफ है कि भर्ती रोको गैंग से हुड्डा के तार जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को कलानौर हलके की प्रत्याशी रेणू डाबला का नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में झूठ के अलावा कुछ नहीं बचा है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस ने किए गए वादों को पूरा नहीं किया। हरियाणा की जनता समझ चुकी है। यहीं कारण है कि कांग्रेस की टिकट लेने से लोग बच रहे हैं। रात को कांग्रेसी समझाते हैं कि टिकट मिलने पर भागना नहीं, फिर सूची जारी करते हैं। यही कारण है कि अभी तक कांग्रेस सभी सीटों पर प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर सकी है, जबकि नामांकन के लिए केवल 12 सितंबर का दिन बचा हुआ है। इससे पहले सीएम ने हिसार रोड स्थित गार्डन में कलानौर हलके के कार्यकर्ता को संबोधित किया।

हुड्डा को सपने में गठबंधन दिखता है, सुबह आंख खुलती है तो गठबंधन गायब मिलता है

नायब बोले, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को सपने में गठबंधन दिखता है, सुबह आंख खुलती है तो गठबंधन गायब मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं हुड्डा को चैलेंज करता हूं कि चाहे एक पार्टी से गठबंधन कर लो या ज्यादा से, 8 अक्तूबर को कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है। नामांकन के समय पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका भी मौजूद रहे।

[ad_2]
भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News

Karnal News: शाहपुर के मनोज का  बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन Latest Haryana News

Karnal News: शाहपुर के मनोज का बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन Latest Haryana News