in

महिला के पैर पर चढ़ाया टिप्पर का टायर VIDEO: चंडीगढ़ के डेराबस्सी का मामला, महिला ने किया पथराव, आरोपी ड्राइवर फरार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

महिला के पैर पर चढ़ाया टिप्पर का टायर VIDEO:  चंडीगढ़ के डेराबस्सी का मामला, महिला ने किया पथराव, आरोपी ड्राइवर फरार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

टिप्पर चालक ने महिला पर चढ़ाया टायर, जिसके बाद महिला नेे पथराव किया है।

मोहाली के डेराबस्सी-बरवाला रोड पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक टिप्पर चालक ने एक महिला के पैर पर टायर चढ़ा दिया। हादसे में महिला बाल-बाल बच गई, लेकिन गुस्से में आकर उसने टिप्पर पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई।

.

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

टिप्पर चालक मौके से हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब सड़क फिसलन भरी थी। महिला सड़क पार कर रही थी, तभी पीछे से आया टिप्पर उसके पास से गुजरते हुए उसके पैर पर चढ़ गया। इससे महिला भड़क उठी और चालक को नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन चालक नीचे उतरने को तैयार नहीं था।

गुस्से में महिला ने सड़क पर पड़े पत्थरों से टिप्पर पर पथराव शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी चालक से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और आखिरकार मौके से भाग गया।

महिला के पथराव करने के बाद भागता टिप्पर चालक।

टिप्पर ले चुके है कई लोगों की जान

हालांकि टिप्पर की रफ्तार अधिक नहीं थी, फिर भी मोहाली क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें टिप्पर चालकों की लापरवाही से लोगों की जान तक जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

[ad_2]
महिला के पैर पर चढ़ाया टिप्पर का टायर VIDEO: चंडीगढ़ के डेराबस्सी का मामला, महिला ने किया पथराव, आरोपी ड्राइवर फरार – Chandigarh News

सीने का हर दर्द नहीं होता हार्ट अटैक, जानें कैसे पहचाने मौत की आहट! Health Updates

सीने का हर दर्द नहीं होता हार्ट अटैक, जानें कैसे पहचाने मौत की आहट! Health Updates

दिल की A टू Z बीमारियों पर असरदार है अर्जुन की छाल, डॉक्टर ने बताया कैसे करना है इस्तेमाल Haryana News & Updates

दिल की A टू Z बीमारियों पर असरदार है अर्जुन की छाल, डॉक्टर ने बताया कैसे करना है इस्तेमाल Haryana News & Updates