in

Hisar News: अग्रोहा धाम में आज देश भर से 40 हजार श्रद्धालु पहुंचेंगे, धाम को फूलों, लाइटों से सजाया Latest Haryana News

Hisar News: अग्रोहा धाम में आज देश भर से 40 हजार श्रद्धालु पहुंचेंगे, धाम को फूलों, लाइटों से सजाया  Latest Haryana News

[ad_1]

अग्रोहा,हिसार। अग्रोहा धाम का विशाल वार्षिक मेले में आज करीब 40 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। धाम में सुबह 7 बजे से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। देर रात तक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। दोपहर के समय मुख्य मंच पर कार्यक्रम होंगे। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सुभाष चंद्रा, पंजाब के मंत्री बिजेंद्र गोयल, हिसार से विधायक सावित्री होंगे। प्रदेश के निकाय मंत्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। कन्हैया मित्तल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर संत कुमार स्वामी प्रवचन देंगे।

अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर 7 अक्तूबर को वार्षिक मेला के लिए धाम को रंग-बिरंगी लाइट, फूलों मालाओं से सजाया गया है। हरियाणा के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु सोमवार रात से ही पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं के लिए धाम की धर्मशालाओं को उपलब्ध कराया गया है। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे से धार्मिक आयोजन शुरु होंगे। देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है। सुबह 6 बजे से ही चाय प्रसाद का भंडारा शुरू हो जाएगा। दिन भर प्रसाद वितरण रहेगा। श्रद्धालुओं को धाम में होने वाले आगामी विकास कार्याें के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह रहेगा कार्यक्रम शेडयूल

प्रात 5 बजे शक्ति सरोवर में स्नान

प्रात 7 बजे आरती छप्पन भोग-सवामणी

प्रात 8 बजे हजारों महिलाओं की ओर से बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा

दोपहर 12 बजे मुख्य मंच पर भव्य सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संबोधन

इन लोगों ने दी सेवाएं

सोमवार को पवन गर्ग, अनन्त अग्रवाल,चूड़ियां राम गोयल, मांगेराम रालवासिया, अमित गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू,आशीष सिंगला, राहुल गर्ग,संदीप कुमार, महेश अग्रवाल मथुरा, रवि सिंगला, ईश्वर सेठ, हरीश शर्मा, महेंद्र शर्मा आदि प्रतिनिधियों ने विभिन्न समितियों में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। सोमवार को भी समितियां सेवा के लिए कार्य करती रहेंगी।

अग्रोहा धाम का इतिहास…

अग्रोहा को महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है। 1194 में अग्रोहा पर गौरी ने कब्जा कर लिया। अग्रोहा की बस्तियों का पतन हो गया होने के बाद लोग पास के हांसी, हिसार, दिल्ली और दूर-दराज़ के स्थानों में बस गए। अग्रोहा वीरान हो गया। 1907 में तपस्वी ब्रह्मानंद ब्रह्मचारी अग्रोहा पहुंचे।उन्होंने अग्रवाल समुदाय के प्रतिनिधियों (पंचायत) को प्रेरित करके 1908 में अग्रवाल दरबार नामक एक समूह का गठन किया। एक गोशाला, एक शिव मंदिर और 18 सती मंदिर स्थापित किए गए। कोलकात्ता के मारवाड़ी अग्रवाल जैसे ताराचंद घनश्यामदास ने इस परियोजना का समर्थन किया।आधुनिक मंदिर के निर्माण का निर्णय 1976 में अखिल भारतीय अग्रवाल प्रतिनिधियों के अधिवेशन में लिया गया था। मुख्य मंदिर का निर्माण 1984 में पूरा हुआ।

[ad_2]
Hisar News: अग्रोहा धाम में आज देश भर से 40 हजार श्रद्धालु पहुंचेंगे, धाम को फूलों, लाइटों से सजाया

फिजिक्स के नोबेल की घोषणा आज:  क्वांटम कंप्यूटिंग या नैनोटेक्नोलॉजी पर रिसर्च को मिल सकता है पुरस्कार Today World News

फिजिक्स के नोबेल की घोषणा आज: क्वांटम कंप्यूटिंग या नैनोटेक्नोलॉजी पर रिसर्च को मिल सकता है पुरस्कार Today World News

महिला वर्ल्डकप में इस खिलाड़ी का तूफान! 5 मैचों में जड़े 4 शतक, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा Today Sports News

महिला वर्ल्डकप में इस खिलाड़ी का तूफान! 5 मैचों में जड़े 4 शतक, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा Today Sports News