[ad_1]
रोहतक जिले में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात हुई है। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे सांपला खंड के गांव गिझी में एक युवक ने अपने ही दोस्त को कुल्हाड़ी से काट दिया। सांपला पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक गिझी गांव में 40 वर्षीय प्रदीप नाम के शख्स की हत्या हुई है। सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। प्रदीप नाम के युवक का शव गली में पड़ा था। साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। प्रांरभिक जांच में पता चला है कि गांव का युवक शराब पीकर घूम रहा था। गली में उसकी प्रदीप के साथ कहासुनी हो गई।
आरोपी ने प्रदीप पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बचने के लिए शख्स भागने लगा तो आरोपी ने दूसरा वार भी कर दिया। इससे वह गली में ही गिर गया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। वहीं, रविवार को जनता कॉलोनी में रेलवे रोड पर 21 वर्षीय जयदेव की डंडों से पीट-पीट कर हत्या की गई थी।
[ad_2]
रोहतक: कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, आरोपी ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

