[ad_1]
Last Updated:
Panipat News: पानीपत में एआर फैक्टरी के चौकीदार रामकिशन की हत्या के आरोपी सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला सुलझाया और न्यायिक हिरासत में भेजा.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में चौकीदार हत्याकांड में अब पुलिस ने मामला सुलझा लिया है औऱ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात को फैक्टरी के अंदर चौकीदार की ईट मारकर हुई हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब आरोपी को अर्जुन नगर से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी की पहचान गांव पारदुल्ला हरदोई (यूपी) के सूरज उर्फ संजय के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे वारदात के समय पहने खून से सने कपड़े बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. वारदात में प्रयुक्त ईट पहले ही मौके से बरामद की जा चुकी है.
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में माडल टाउन निवासी अभिमन्यु गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी काबड़ी रोड पर एआर टेक्स के नाम से फैक्टरी है. गंगाराम कॉलोनी निवासी रामकिशन करीब 4 साल से उसकी फैक्टरी में चौकीदार का काम कर रहा है. 2 अक्तूबर की रात करीब 10:15 बजे फैक्टरी के मास्टर अगर मंडल ने उसे सूचना दी की चौकीदार रामकिशन की किसी ने हत्या कर दी है. सूचना पाकर वह तुंरत फैक्टरी पहुंचा. जहा उसने अपने तौर पर जांच पड़ताल की तो निकलकर आया कि चौकीदार रामकिशन के साथ संजय नाम के युवक को देखा गया था. संजय ने सिर में वार कर रामकिशन की हत्या की है. थाना पुराना औद्योगिक में अभिमन्यु की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]


