[ad_1]
राजकुमार सरपंच।
भिवानी। भिवानी जिले के गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार को लॉरेंस गैंग के एक गुर्गे ने व्हाट्सएप कॉल पर गौरव हत्याकांड में धमकी देने का मामला सामने आया है। सरपंच ने मामले की शिकायत सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला गांव के ही गौरव नामक युवक की हत्या से जुड़ा है। सरपंच को फोन पर धमकी देने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले गांव देवसर के सरपंच संजय देवसरिया को भी धमकी मिली थी ये धमकी गांव के ही एक व्यक्ति ने दी थी। जिस संबंध में जूई कलां पुलिस थाना में केस दर्ज हुआ है।
सदर पुलिस थाना में दी शिकायत में गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार ने बताया कि गत 21 जून की रात 10 बजकर 9 मिनट पर उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई। जिस पर उसे धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं दीपक मुंडी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, मेरा नाम तो सुना ही होगा। आपके गांव में जो गौरव का मर्डर हुआ है, उससे दूर हो जाओ जिसमें शिवम का नाम है। इसमें आपने कोई पुलिस की सहायता की या फिर गौरव के परिवार की सहायता की तो आपको और आपके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। ट्रेलर देखना चाहते हो तो वह भी दिखा दुंगा आगे कॉल नहीं आएगी सीधा मर्डर होगा। इस धमकी भरी कॉल के संबंध में सरपंच ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
10 जून को हुआ था गौरव पर कातिलाना हमला, 12 जून को तोड़ा था इलाज के दौरान दम
गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार ने बताया कि गांव के ही युवक गौरव पर गांव के कुछ युवकों ने 10 जून की रात को कातिलाना हमला किया था। इस हमले में गौरव को गंभीर हालत में उसी रात पहले जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। 12 जून की रात नौ बजकर 40 मिनट पर गौरव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद गांव में काफी तनाव का माहौल पैदा हो गया। उन्होंने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और गांव में शांति बहाली के साथ शव का दाह संस्कार करा दिया था। इस मामले में सदर पुलिस ने सात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था। इसमें से पुलिस ने शिवम को हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। सरपंच राजकुमार ने बताया कि शिवम से पुलिस पूछताछ में उसे धमकी देने वाले का नाम गांव का ही अमित बताया। पुलिस अमित से पूछताछ में जुटी है। वहीं अमित से भी एक अन्य का नाम सामने आया है।
गांव का सरपंच होने के नाते मैंने गौरव की हत्या मामले में मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया और शांति बहाली का काम किया था। इसके अलावा इस मामले में मेरा कोई दखल नहीं है। लेकिन मेरे पास खुद को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर दीपक मुंडी के नाम से व्हाट्सएप काॅल पर धमकी आई थी। इसके बाद से ही परिवार सहमा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
– राजकुमार, सरपंच, गांव खरक कलां
पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही सरपंच को धमकी देने वाला आरोपी धर दबोच लिया जाएगा।
-नरेंद्र सिंह, इंचार्ज, खरक कलां पुलिस चौकी।
[ad_2]
Bhiwani News: गौरव हत्याकांड में लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने खरक कलां के सरपंच को दी धमकी


