[ad_1]
{“_id”:”68e2bf4b2475f2530c0be627″,”slug”:”incomplete-works-on-three-roads-will-be-completed-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-69066-2025-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: तीन सड़कों के अधूरे कार्य होंगे पूरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तीन सड़कों के अधूरे कार्याें को पूरा कराने जा रहा है। सड़कों के निर्माण का ठेका तीन ठेकेदारों को सौंप दिया गया है। जमीन अधिग्रहण नहीं होने पर इन सड़कों का कुछ हिस्सा नहीं बन सका था। इसमें सेक्टर-88-89 को जोड़ने वाली गुरुग्राम-पटौदी रोड का 300 मीटर हिस्से का निर्माण कराया जाएगा और दो करोड़ खर्च होंगे। सेक्टर-62 व 65 सड़क का करीब 400 मीटर हिस्सा बनेगा व चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार सेक्टर 71 व 37 डिवाइडिंग रोड का 200 मीटर हिस्से का निर्माण किया जाना है। इस पर करीब 1.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जीएमडीए ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय में कार्य पूरा करने को कहा है। संवाद
[ad_2]
Gurugram News: तीन सड़कों के अधूरे कार्य होंगे पूरे