in

‘लावा ब्लेज 3 5G’ स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: इसमें 50MP कैमरा, VIBE रिंग लाइट और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹15,000 Today Tech News

‘लावा ब्लेज 3 5G’ स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा:  इसमें 50MP कैमरा, VIBE रिंग लाइट और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹15,000 Today Tech News

[ad_1]

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी लावा इस महीने बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘ब्लेज 3 5G’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर एक टीजर जारी करते हुए स्मार्टफोन की लॉन्च कंफॉर्म की है।

कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि लावा ब्लेज 3 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। टीजर में दिखाए गए वीडियो में स्मार्टफोन में VIBE रिंग लाइट दिख रहा है।

इसके अलावा लावा ने इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 4GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपए हो सकती है।

लावा ने ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो रंगो की VIBE लाइट दी है।

लावा ने ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो रंगो की VIBE लाइट दी है।

लावा ब्लेज 3 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : लावा ब्लेज 3 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन का स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल रिजोल्यूशन और 1600 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लावा के अपकमिंग फोन में 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8MP का कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज 3 स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • OS और प्रोसेसर : लावा के अपकमिंग फोन लावा ब्लेज 3 5G में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इसमें बेसिक कनेक्टिविटी के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दे सकती है।
  • कलर ऑप्शन : कंपनी की ओर से जारी टीजर में स्मार्टफोन दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में दिख रहा है।

लावा ब्लेज X: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजोल्यूशन 1080x2400p
पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स
मेन कैमरा 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030
OS एंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 33W

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘लावा ब्लेज 3 5G’ स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: इसमें 50MP कैमरा, VIBE रिंग लाइट और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹15,000

पिता अनिल अरोड़ा के निधन की खबर सुन मुंबई लौटीं मलाइका, सीधे पहुंचीं पैरेंट्स के घर, सामने आया वीडियो Latest Entertainment News

पिता अनिल अरोड़ा के निधन की खबर सुन मुंबई लौटीं मलाइका, सीधे पहुंचीं पैरेंट्स के घर, सामने आया वीडियो Latest Entertainment News

‘भारत में गेंद अलग होती है’, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डरा बांग्लादेश का प्लेयर? कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

‘भारत में गेंद अलग होती है’, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डरा बांग्लादेश का प्लेयर? कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News