in

डॉक्टर के हत्यारोपी ने की BJP नेता के घर चोरी: दिल्ली-गुरुग्राम नौकरों दोस्ती करके लेता था जानकारी, नेपाल में लिंक खंगाल रही पुलिस – gurugram News Today World News

डॉक्टर के हत्यारोपी ने की BJP नेता के घर चोरी:  दिल्ली-गुरुग्राम नौकरों दोस्ती करके लेता था जानकारी, नेपाल में लिंक खंगाल रही पुलिस – gurugram News Today World News

[ad_1]

गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 द्वारा पकड़ा गया चोरी का आरोपी युवराज थापा।

गुरुग्राम के सेक्टर 49 की लग्जरियस ऑर्किड पेटल्स सोसाइटी में बीजेपी की महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कुख्यात नेपाली बदमाश भीम बहादुर जोरा ने घरेलू नौकर युवराज थापा की मदद से चोरी की इस

.

सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला है कि पिछले साल 10 मई की शाम को दिल्ली के जंगपुरा में जनरल फिजिशियन डॉ. योगेश चंद्र पॉल (63) की उसके रसोईघर में गला घोंटकर हत्या करने के चर्चित मामले में भी भीम बहादुर जोरा का नाम आया था।

इसके साथ साथ जुलाई में सिविल लाइन थाने के अंतर्गत साढ़े 3 लाख की चोरी उसी ने करवाई थी। क्राइम ब्रांच की टीम अब भीम बहादुर जोरा की तलाश में दिल्ली से लेकर नेपाल तक के लिंक खंगाल रही है।

गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 द्वारा पकड़ा गया चोरी का आरोपी युवराज थापा।

नेपाली नौकरों का करता है इस्तेमाल पुलिस के मुताबिक भीम बहादुर जोरा वारदात को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया पर नेपाल के घरेलू नौकरों को तलाश करता है। उसके बाद वह ऐसे नौकर को सलेक्ट करता है, जो भारत में नया होता है और नौकरी भी नई पकड़ी होती है। पहले वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोस्ती करता है, फिर इनपुट मंगवा कर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

डॉक्टर की हत्या कर डकैती की

पिछले साल 10 मई की शाम को जंगपुरा के शांत इलाके में रहने वाले जनरल फिजिशियन डॉ. योगेश चंद्र पॉल (63) की उनके घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया था कि 24 साल की घरेलू नौकर बसंती ने भीम बहादुर को सारी जानकारी दी थी। जिसने डकैती और हत्या की योजना बनाई।

इस मामले में बसंती समेत कई आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन 2 मुख्य षड्यंत्रकारी भीम बहादुर जोरा और उसकी पत्नी वर्षा गायब हो गए थे। इनको अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

जल्द पकड़ लिया जाएगा सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षण नरेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि दिल्ली के जंगपुरा में बहुचर्चित डॉक्टर हत्या और लूट के मामले में भीम बहादुर जोरा का हाथ था। उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख का इनाम और समय से पहले प्रमोशन का इनाम रखा गया है। हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]
डॉक्टर के हत्यारोपी ने की BJP नेता के घर चोरी: दिल्ली-गुरुग्राम नौकरों दोस्ती करके लेता था जानकारी, नेपाल में लिंक खंगाल रही पुलिस – gurugram News

सफेद दाग से हैं परेशान, तो भोपाल के वैध जी करेंगे जड़ी-बूटियों से इलाज..सिर्फ 10 दिन में दिखेगा असर Haryana News & Updates

सफेद दाग से हैं परेशान, तो भोपाल के वैध जी करेंगे जड़ी-बूटियों से इलाज..सिर्फ 10 दिन में दिखेगा असर Haryana News & Updates

India, EU to begin next round of talks for trade pact from Oct. 6 in Brussels Business News & Hub

India, EU to begin next round of talks for trade pact from Oct. 6 in Brussels Business News & Hub