[ad_1]
हांसी। नगर परिषद ने 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा गृहकर बकाया वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ऐसे बकायेदारों को नोटिस दिया जाएगा और जमा कराने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। गृहकर की वसूली और नोटिस देने के लिए गृह कर शाखा के कर्मचारियों ने करीब 3500 लोगों की सूची तैयार की है, जिन पर 10 हजार रुपये या इससे अधिक राशि लंबे समय से बकाया है।
गृहकर जमा न करवाने वालों की सूची में सरकारी विभाग, उद्योगपति, कारोबारी, दुकानदार व मकान शामिल हैं। इन्हें सोमवार से नोटिस दिए जाएंगे। इसके लिए 10-10 कर्मचारियों की दो टीमें बनाई गईं हैं। टीम में क्लर्क व ग्रुप डी के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। एक टीम नोटिस बांटेगी तो दूसरी टीम नोटिस तैयार करेगी। नोटिस देने के साथ ही नगर परिषद की ओर से कर भरने के लिए के तीन दिन का समय दिया जाएगा। तीन दिन में टैक्स नहीं भरेगा तो नगर परिषद की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कर जमा न होने के कारण नगर परिषद को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं, वित्त वर्ष खत्म होने में छह महीने का समय शेष है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों से कर भरवाया जाएगा, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। पहला नोटिस मिलने के बाद भी जिन लोगों ने गृह कर नहीं भरा उनको रिमाइंडर नोटिस दिए जाएंगे।
[ad_2]
Hisar News: 10 हजार से ज्यादा बकाया गृहकर वालों को 3 दिन में कराना होगा जमा


