in

Rewari News: अग्रसेन चौक से सती कॉलोनी तक 20.85 लाख से बनेगा नाला Latest Haryana News

Rewari News: अग्रसेन चौक से सती कॉलोनी तक 20.85 लाख से बनेगा नाला  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद विकास कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर के विभिन्न वार्डों में नाला, सीवर लाइन, सीसी रोड आदि कार्य कराए जाने हैं। इन कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैंं। शहर में अग्रसेन चौक से सती कॉलोनी चौक तक 20.85 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा।

सेक्टर-4 में हाउस नंबर 2086 से 2123 तक और सेक्टर 3 में हाउस नंबर 708 से 718 तक स्टॉर्म वाटर पाइप बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-3 में हाउस नंबर 708 से 718 तक और सेक्टर 3 रोड (हुड्डा वाल) से प्राइम अस्पताल तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। इसी सेक्टर में हाउस नंबर 448 से 452 तक 14.92 लाख रुपये से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

वार्ड नंबर 23 में रामपुरा रोड गली नंबर 4 और भाड़ावास रोड गली नंबर 5 में सीवरलाइन बिछाने के साथ ही मैनहोल का निर्माण 4.82 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। सहकारी बैंक वाली गली और संघी का बास वार्ड नंबर 3 में वर्षा जल संचयन की स्थापना भी की जाएगी, जिससे बारिश के समय पानी जमा होने की समस्या कम होगी।

वार्ड नंबर 6 सरस्वती विहार मोहल्ला कालका रोड पर सीवर चैंबर के साथ सीवरलाइन बिछाने, मैनहोल निर्माण और टाइल लगाने का कार्य किया गया है। इस कार्य पर कुल 3.84 लाख रुपये खर्च होंगे। लक्ष्मी मिल के पास वार्ड नंबर 8 की गली में 100 एमएम पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग 3.84 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

वार्ड नंबर 30 शास्त्री नगर में बूस्टिंग स्टेशन से सुधीर कूलर फैक्ट्री तक 200 एमएम डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसपर 3.83 लाख रुपये खर्च होंगे। वार्ड नंबर 1 की गली नंबर 1 में सीवरलाइन बिछाने और मैनहोल निर्माण के लिए 5.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड नंबर 1 स्थित गली नंबर 1 में सीवर लाइन बिछाने, मैनहोल के निर्माण पर 5.46 लाख खर्च होंगे।

नगर परिषद प्रशासन के अनुसार सीवर लाइन बिछाने और नाले का निर्माण किए जाने से शहर में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त होगी। शहर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आगे और भी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। संवाद

बावल और धारूहेड़ा में होगी जलनिकासी की व्यवस्था

बावल ब्लाॅक के ग्राम देवधाई में सरपंच ओमप्रकाश के घर से जोहड़ तक जलनिकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य पर 5.78 लाख रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद जलनिकास होगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। नगरपालिका धारूहेड़ा के वार्ड संख्या 14 में जलनिकासी के लिए नंदरामपुर बास रोड पर शिव महाकाल मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर 24.11 लाख रुपये खर्च होंगे। धारूहेड़ा में विभिन्न क्षेत्रों में नाले की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस पर कुल 42.29 लाख रुपये खर्च होंगे।

वर्जन

शहर में विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। जल्द ही सड़क और सीवर की मरम्मत की जाएगी। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।-पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: अग्रसेन चौक से सती कॉलोनी तक 20.85 लाख से बनेगा नाला

Karnal News: भाजपा देशभर में कर रही स्वदेशी अपनाने का आह्वान Latest Haryana News

Karnal News: भाजपा देशभर में कर रही स्वदेशी अपनाने का आह्वान Latest Haryana News

Hisar News: राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हिसार के खिलाड़ियों की चमक, 4 स्वर्ण सहित जीते 6 पदक  Latest Haryana News

Hisar News: राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हिसार के खिलाड़ियों की चमक, 4 स्वर्ण सहित जीते 6 पदक Latest Haryana News