[ad_1]
Last Updated:
उम्र सिर्फ एक नंबर है, यह बात 45 साल की इस हसीना ने सच साबित किया.अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली बला की जिंदगी की कहानी उनके हुस्न जितनी ही दिलचस्प है. महज 18 साल की उम्र में पहली बार शादी के बंधन में बंधी बला ने जीवन के उतार-चढ़ाव को काफी कम उम्र में ही देख लिया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की चकाचौंध में कुछ सितारे अपनी खूबसूरती और जिंदादिली से हर दिल पर राज करते हैं. ऐसी ही एक हसीना हैं, जो कुछ घंटों के बाद 45 पार हो जाएगी. बावजूद इसके अपने हुस्न और अदाओं से वह नई-नवेली हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं. 18 साल की नाजुक उम्र में शादी के बंधन में बंधीं, लेकिन जिंदगी ने उनके लिए आसान रास्ते नहीं चुने. दो बार तलाक के दर्द से गुजरने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हर बार और मजबूती से उभरीं. उम्र को मात देती उनकी फिटनेस, स्टाइल और आत्मविश्वास हर किसी को हैरान करता है. आज भी उनकी एक झलक लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा देती है. जानते हैं वो कौन हैं…

टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने टीवी पर तो छाप छोड़ी ही, लेकिन अब सीरीज और फिल्मों में अपना दबदबा बना रही हैं. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

ये हसीना आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रही है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही है, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही है. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी को सबसे पहले 1999 में आए शो ‘कलीरे’ में देखा गया था, जिसके बाद सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ ने एक्ट्रेस की दुनिया बदल दी, क्योंकि एक्ट्रेस प्रेरणा बनकर घर-घर छा गई. प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी आज भी याद की जाती है. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि पहले सीरियल की शूटिंग लगातार 72-72 घंटे होती थी. घर जाने का समय नहीं मिलता था और पे चेक भी 30 का नहीं, बल्कि 45 दिन का मिलता था. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी ने 12 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया था, क्योंकि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.अपने परिवार की मदद करने के लिए एक्ट्रेस ने 12 साल की उम्र में ट्रैवल एजेंसी में काम किया. उस वक्त एक्ट्रेस की पहली कमाई 500 रुपये थी, लेकिन आज एक्ट्रेस एक एपिसोड का लगभग 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं और अकेले अपने दोनों बच्चों को पाल रही हैं. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में टीवी पर कदम रखा और दूसरे ही सीरियल से छा गई, लेकिन इसके साथ ही श्वेता की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. श्वेता को छोटी उम्र में ही प्यार हो गया और 18 साल की उम्र में उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

दोनों को एक बेटी पलक हुई, लेकिन घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप के बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद से श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक की अकेले ही परवरिश कर रही थीं. उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि काम के साथ बच्ची की परवरिश काफी मुश्किल थी. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

कई साल तक अकेले जिंदगी गुजारने के बाद श्वेता तिवारी की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. उन्होंने 2013 में सेट पर मिले एक्टर अभिनव कोहली से शादी की और बेटे रेयांश को जन्म दिया. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

लेकिन इस शादी में भी उन्हें सिर्फ दर्द ही नसीब हुआ. ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और शादी के तीन साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. अब श्वेता तिवारी 44 की उम्र में अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram

श्वेता तिवारी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से तो सुर्खियां बटौरती हैं, लेकिन साथ में अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती हैं. 45 साल की ये हसीना आज भी 25 साल की नई नवेली हसीना का खूबसूरती के मामले में तगड़ी टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें उनकी बेटी पलक के साथ देखते हैं तो बहनें बताते हैं. फोटो साभार-@shweta.tiwari/Instagram
[ad_2]
बला की खूबसूरत 45 साल की हसीना , 18 की उम्र में की शादी, 2 बार झेला तलाक का दर्द, हुस्न में बेटी को देती हैं टक्कर


