in

तरनतारन उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं: सेहत-शिक्षण संगठनों को रिझाने का प्रयास कर रही AAP सरकार; हरमीत सिंह संधू को बनाया उम्मीदवार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

तरनतारन उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं:  सेहत-शिक्षण संगठनों को रिझाने का प्रयास कर रही AAP सरकार; हरमीत सिंह संधू को बनाया उम्मीदवार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू।

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट से AAP विधायक डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल के देहांत के बाद अब एक और उपचुनाव की चुनौती खड़ी हो गई है। भले अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, मगर प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। प्रदेश की सड़कों की पुन नि

.

रैली में ही उनकी तरफ से शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हरमीत सिंह संधू को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके विपरीत वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश के बड़ी संख्या कर्मचारियों को संतुष्ट करने का भी प्रयास किया है।

उनकी तरफ से सचिवालय में जंगलात वर्कर्स यूनियन, आशा वर्कर, फैसिलिटेटर निरोल यूनियन, आदर्श स्कूल टीचिंग-नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन, ईटीटी-टीईटी पास अध्यापन एसोसिएशन (जय सिंह वाला), और बेरोजगार पीएसटीईटी पास आर्ट एंड क्राफ्ट संघर्ष यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं।

आशा वर्करों को मेटरनिटी लीव देने का ऐलान

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रदेश में काम करने वाली करीबन 25 हजार आशा वर्करों को मेटरनिटी लीव देने का ऐलान कर इसका नोटीफिकेशन तक जारी कर दिया है। उनकी तरफ से अलग अलग कर्मचारियों के साथ बैठकें कर उनकी मांगों को नियमों के अनुसार हल करने का भी आश्वासन दिया है। विचार-विमर्श के दौरान, वित्त मंत्री चीमा ने संबंधित विभागों को यूनियन नेताओं द्वारा उठाई गई जायज मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिया कि वे वित्त विभाग से संबंधित मांगों के लिए प्रस्ताव तैयार कर तुरंत विचार और आवश्यक कार्रवाई हेतु वित्त विभाग को भेजें।

सेहत कर्मचारियों के लिए यह ऐलान पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक पंजाब स्टेट हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर डिपॉर्टमेंट के प्रिंसिपल सचिव कुमार राहुल और डायरेक्टर हतिंदर कौर से भी हुई है। इस बैठक में भी कई अहम फैसले लिए गए हैं।

  • 2020 के बाद के बैचों के लिए MACP का प्रस्ताव आवश्यक अधिसूचना जारी करने के लिए अगले सप्ताह एफडी को भेजा जाएगा।
  • 6 अक्टूबर 2025 से सभी जिला अस्पतालों में “सुरक्षा गार्डों की भर्ती” शुरू की जाएगी
  • 31 दिसंबर 2025 से पहले सभी उप-विभागीय अस्पतालों में “सुरक्षा गार्डों की भर्ती” शुरू की जाएगी।
  • 31 मार्च 2026 से पहले सभी 24×7 सीएचसी पर “सुरक्षा गार्डों की भर्ती” शुरू की जाएगी।
  • वित्त विभाग ने सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति के लिए बजट के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। अब यूजर चार्जेज का पैसा खर्च नहीं होगा। इसके लिए पीएचएससी द्वारा समर्पित निधि जारी की जाएगी।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कश्मीर सिंह गोसल, जिनका देहांत हो गया।

तीन माह से खाली है तरनतारन विधानसभा सीट जून 2025 में तरनतारन से विधायक डॉक्टर कशमीर सिंह सोहल की मौत कैंसर की बीमारी के कारण हो गई थी। उनकी मौत के बाद से ही यह सीट खाली पड़ी हुई है। पेशे से खुद डॉक्टर सोहल 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने थे। बीमारी के बावजूद वे लगातार जनता से जुड़े रहे और सेवाभाव में सक्रिय रहे।

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के दौरान हरमीत सिंह संधू।

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के दौरान हरमीत सिंह संधू।

3 बार के विधायक और सीपीएस रहे AAP प्रत्याशी वर्ष 1998 में सियासत में कूदे हरमीत सिंह संधू 2002 में आजाद तौर पर, 2007 में शिअद के टिकट पर और 2012 में संधू ने तीसरी बार तरनतारन से जीते थे। वह दो बार शिअद की सरकार में चीफ पार्ली मानी सचिव रहे हैं। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के करीबी जाने जाते हरमीत सिंह ने 2024 में ही शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़ दिया था। वह 15 जुलाई 2025 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

[ad_2]
तरनतारन उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं: सेहत-शिक्षण संगठनों को रिझाने का प्रयास कर रही AAP सरकार; हरमीत सिंह संधू को बनाया उम्मीदवार – Chandigarh News

Government funding vote fails again in Senate as hopes fade for quick end to shutdown Today World News

Government funding vote fails again in Senate as hopes fade for quick end to shutdown Today World News

Ambala: चलती ट्रेन में दर्द से कराह उठी महिला, जीआरपी ने की मदद, अंबाला रेलवे स्टेशन पर करवाई महिला की डिलीवरी Latest Haryana News

Ambala: चलती ट्रेन में दर्द से कराह उठी महिला, जीआरपी ने की मदद, अंबाला रेलवे स्टेशन पर करवाई महिला की डिलीवरी Latest Haryana News