in

Fatehabad News: क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर बैंक कर्मचारी से की एक लाख 95 हजार रुपये की ठगी Haryana Circle News

Fatehabad News: क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर बैंक कर्मचारी से की एक लाख 95 हजार रुपये की ठगी  Haryana Circle News


जाखल। साइबर अपराधियों ने एक बैंक कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख 95 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली। कर्मचारी ने जाखल पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में जाखल निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह जाखल के पंजाब नेशनल बैंक में विशेष सहायक (स्पेशल असिस्टेंट) के पद पर कार्यरत है।

Trending Videos

करीब डेढ़ माह पहले उनके पास नवदीप नामक व्यक्ति आया और कहा कि वो इंडस्लैंड बैंक का कर्मचारी है और क्रेडिट कार्ड बनाता है। आरोपी नवदीप ने उन्हें क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रस्ताव दिया। इस पर उसने कार्ड बनवाने की सहमति जताई। आरोपी नवदीप ने उसका पैन कार्ड व आधार कार्ड लेकर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके साथ ही उसने कुछ खाली छपे हुए कागजों पर भी हस्ताक्षर करवाए। आरोपी नवदीप उसका क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर चला गया। इसके बाद डाक के माध्यम से उसे क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ, लेकिन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट नहीं हुआ। उसने नवदीप के नंबर पर फोन कर कार्ड चलवाने को कहा तो उसने कहा कि कार्ड एक्टिवेट होने में कुछ समय लगेगा।

कुछ दिन बाद आरोपी नवदीप ने उससे कहा कि क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आपके पास बैंक से कॉल आएगी। वह ओटीपी मांगेंगे तो उन्हें दे देना। प्रवीण कुमार ने बताया कि इसके बाद उसके मोबाइल पर कॉल आई और कॉल करने वाले को उन्होंने कार्ड की डिटेल बताई। इसके बाद फिर इसी नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल की और उससे ओटीपी मांगा तो उसने ओटीपी दे दिया। कुछ समय बाद ही उसके नंबर पर फिर से फोन आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने ओटीपी फेल होने का हवाला देते हुए दोबारा से ओटीपी देने की बात की।

आठ सितंबर को उसके पास मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 95,496 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। इसकी ईएमआई बनवाई जा सकती है। यह मैसेज देखकर वह चौंक गया और उसने आए मैसेज की जांच की। इसके बाद उसने मैसेज करने वाले नंबर पर बार-बार कॉल की, लेकिन नंबर बंद आ रहा है। पीड़ित प्रवीण कुमार ने आरोपी नवदीप व इस मामले में शामिल अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


Gurugram News: दुकानदार पर गोली चलाने वाले को पांच साल की कैद, दूसरा साथी बरी  Latest Haryana News

Gurugram News: दुकानदार पर गोली चलाने वाले को पांच साल की कैद, दूसरा साथी बरी Latest Haryana News

Jind News: सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, दूसरा घायल  haryanacircle.com

Jind News: सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, दूसरा घायल haryanacircle.com