[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 Written Update Day 40: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क शुरू हुआ. तान्या मित्तल ने नेहल को कप्तान बनने से रोकने के लिए उनके नाम के अंडे डायनासोर को खिलाती हैं. वहीं, नेहल से दोस्ती के चक्कर में फरहाना ने तान्या का अंडा डायनासोर को खिला देती हैं.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 40: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत लंच टाइम से शुरू होती है. अमाल, नीलम और बशीर कैप्टेंसी टास्क के लिए प्लानिंग करते हैं. वहीं, जिशान, अभिषेक और अश्नूर के साथ बात करते हैं. अभिषेक, अमाल और उनके ग्रुप के बुराई करते हैं. दूसरी तरफ, तान्या भी अमाल से कहती हैं कि जिशान पहले से ही अश्नूर को जानती हैं. एक तरफ, गौरव, कुनिका सदानंद से सबको एक-एक लाइन में डिस्क्राइब करने को बोलते हैं. वह तान्या, बशीर और कई लोगों के बारे में बोलती हैं.
फिर बशीर और जिशान एक कौने में बैठकर अमाल के बिहेवियर के बारे में बात करते हैं. फिर बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के अगले राउंड की अनाउंसमेंट करते हैं और केयरटेकर जिशान कादरी को बनाते हैं. जिशान अपसेट होते हैं. इस राउंड में तान्या जीतती हैं. तान्या ने नेहल के नाम का अंडा डायनासोर को खिलाया. अगले राउंड के लिए नेहल केयरटेकर बनती हैं.
इस राउंड में फरहाना भट्ट जीतती हैं. नेहल दोस्ती का हवाला देते हुए तान्या के नाम का अंडा डायनासोर को खिलाने को कहती हैं. फरहाना ऐसा ही करती हैं. तान्या भी कैप्टेन बनने की रेस से बाहर हो जाती हैं. अगले राउंड में अश्नूर कौर केयर टेकर बनती हैं. केज में अमाल और अभिषेक के बीच इतनी तगड़ी बहस होती हैं कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू होती है. केज में बंद सभी लोग बीच-बचाव करते हैं. बाहर फरहाना और अश्नूर की बहस होती है. अमाल और अभिषेक दोनों एक-दूसरे पर हाथ लगाने का आरोप लगाते हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update Day 40: अमाल-अभिषेक के बीच फाइट, बिग बॉस ने टास्क किया रद्द, फरहाना को फिर बनाया कैप्टन