in

पंचकूला पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट के धोबी से फ्रॉड: OLX पर सस्ते में सोफे बचने का झांसा; सिरसा के व्यक्ति से 32 हजार रुपए हड़पे – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट के धोबी से फ्रॉड:  OLX पर सस्ते में सोफे बचने का झांसा; सिरसा के व्यक्ति से 32 हजार रुपए हड़पे – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला स्थित पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट के एक धोबी साइबर ठगी का शिकार हो गए। धोबी ने OLX पर सोफे बेचने के लिए विज्ञापन दिया था, जिसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर 32 हजार रुपए की ठगी कर ली।

.

जानकारी अनुसार, सिरसा जिले के चौटाला गांव निवासी अमित ने बताया कि वह पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट में धोबी के पद पर कार्यरत हैं। 14 अगस्त को उन्होंने OLX पर सोफे बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट किया था। 2 सितंबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उनके सोफे पसंद किए और 4 हजार रुपए में सौदा तय किया।

सौदा तय होने के बाद उसने उन्हें स्कैनर भेजकर एक रुपए भेजने को कहा। अमित ने एक रुपए भेजा तो उसने भी एक रुपए भेज दिया।

ऐसे फंसाया धोबी को

धोखाधड़ी करने वाले ने अमित को 3999 रुपए भेजने को कहा। अमित ने कहा कि पैसे तो आपको भेजने हैं। धोखेबाज ने कहा कि आप एक बार भेज दो, फिर हमारा सिस्टम अपने आप वापस भेज देता है। अमित उसकी बातों में आ गया और उसे पैसे भेज दिए। धोखेबाज ने अमित को वॉट्सऐप पर एक फर्जी मैसेज भेजा। अमित ने कहा कि पैसे तो वापस नहीं आए। जिस पर धोखेबाज ने फिर से एक बार पैसे भेजने को कहा।

अमित उसकी बातों में आ गया और फिर से पैसे भेज दिए। धोखेबाज ने फिर से उन्हें फर्जी मैसेज भेजा और पैसे ट्रांजैक्शन में फंसे होने की बात कहता रहा। इस प्रकार धोखेबाज ने अमित से 31 हजार 999 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

खातों की डिटेल जुटा रही पुलिस: ASI अमित

साइबर क्राइम थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनसे आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

[ad_2]
पंचकूला पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट के धोबी से फ्रॉड: OLX पर सस्ते में सोफे बचने का झांसा; सिरसा के व्यक्ति से 32 हजार रुपए हड़पे – Panchkula News

बिहार चुनाव 2025: टिकट के लिए दावेदारी शुरू? CM आवास से जाने लगा फोन, पहुंचने लगे नेता Politics & News

बिहार चुनाव 2025: टिकट के लिए दावेदारी शुरू? CM आवास से जाने लगा फोन, पहुंचने लगे नेता Politics & News

लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण से ही विकसित भारत संभव : कुलपति  Latest Haryana News

लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण से ही विकसित भारत संभव : कुलपति Latest Haryana News