[ad_1]
गुरुग्राम। एक युवक को गूगल से एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढकर बात करना महंगा पड़ गया। जालसाज ने एक रुपया ट्रांसफर करके उसे बैंक खाते से 64,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित युवक ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज कराई है।
वार्ड-2 स्थित 12 बिस्वा निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेटल मैन्युफैक्चरिंग का काम करता है। 24 सितंबर को उसने गूगल पर एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। कॉल बात करने के दौरान एक व्यक्ति ने उसे पंजीकृत अकाउंट खोलकर बैलेंस जांचने के लिए कहा। जालसाज ने अकाउंट संबंधी जानकारी लेकर एक रुपया भेजा। इसके बाद अनिल का मोबाइल हैंग हो गया और मोबाइल रिसेट कर दिया। जब अनिल ने अपना मोबाइल खोला तो उसके बैंक खाते से 64,500 रुपये कट चुके थे। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: जालसाज ने एक रुपया ट्रांसफर कर खाते से निकाल लिए 64 हजार 500 रुपये

