[ad_1]
“_id”:”66e09d6f1e1efeab680e3304″,”slug”:”five-more-candidates-filed-nominations-from-fatehabad-and-three-from-ratia-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-122138-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: फतेहाबाद से पांच व रतिया से तीन और प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 11 Sep 2024 12:56 AM IST
एआरओ एवं तहसीलदार विजय कुमार को नामांकन पत्र देते हुए आजाद उम्मीदवार तेजपाल।

फतेहाबाद/रतिया। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन मंगलवार को जिले में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव के समक्ष प्रस्तुत किया।
गांव ढाणी गोपाल निवासी विक्रमजीत ने मिशन एकता पार्टी, हंस कॉलोनी निवासी बंटी बारेठ ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), भूना निवासी ताहिर हुसैन, गांव बड़ोपल निवासी सुधीर तथा गांव भट्टू कलां निवासी संजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके अलावा, रतिया विधानसभा क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया, जिसमें दो आजाद व आरपीआई का उम्मीदवार शामिल है। सोमवार को भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने भी नामांकन दाखिल करवाया था। अब तक रतिया विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल हो गया है। एआरओ एवं तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए रतिया के वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार व वार्ड नंबर 16 निवासी एनआरआई तेजपाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। वहीं, आरपीआई पार्टी से बलविंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल करवाया। हालांकि, मंगलवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन जमा नहीं हुआ।
[ad_2]